The Lallantop
Logo

'पुष्पा 2' का एक्सटेंडेड वर्जन देख जनता खुश, थिएटर के अंदर गज़ब माहौल है

Allu Arjun की Pushpa 2 में और सीन जोड़े गए हैं. अब OTT वर्जन में भी 4 मिनट का एक्सट्रा फुटेज जोड़ा जाएगा?

Allu Arjun की Pushpa 2. इसकी कमाई का आंकड़ां बढ़ता ही जा रहा है. इसी कमाई को और बढ़ाने के जुगाड़ में मेकर्स ने कुछ नए सीन्स के साथ दोबारा से थिएटर्स में उतार दिया. अब जनता 'पुष्पा 2' के इसी एक्सटेंडेड वर्जन को देखने एक बार फिर उमड़ पड़ी. 18 जनवरी की रात देशभर के कई सिनेमाघर हाउसफुल गए. 'पुष्पा 2' के बढ़े सीन्स पर लोगों ने ताली तो पीटी ही हॉल के अंदर नारेबाज़ी भी खूब की. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 45 दिनों में सिर्फ इंडिया में 1225.65 करोड़ रुपये कमा गई. जिसमें इसके हिंदी वर्जन से करीब 806.4 करोड़ रुपये कलेक्ट हुए. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 1,731.6 करोड़ रुपये बटोरे. देखें वीडियो.