Amazon Prime Video पर आई Panchayt के सभी किरदार खूब फेमस हुए. प्रहलाद चा से लेकर विधायक जी, सचिव जी और चंदन तक. एक और किरदार जो काफी पॉपुलर हुआ वो था दामाद जी का. जिसका रोल निभाया था एक्टर आसिफ खान ने. उनका डायलॉग, 'गजब बेज्जती है यार...' लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गया. कुछ दिनों पहले आसिफ को लेकर खबरें चलीं. कहा गया कि वो सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में वेटर के तौर पर गए थे. मगर इन खबरों के पीछे की पूरी सच्चाई अब आसिफ ने बता दी है. देखें वीडियो.
'पंचायत' वाले दामाद उर्फ आसिफ खान, सैफ-करीना की शादी में वेटर थे?
आसिफ शुरू-शुरू में जब मुंबई आए थे तब वेटर का काम करते थे. उसी होटल में काम करते थे जहां सैफ और करीना की साल 2012 में शादी हुई थी. अब ये बात कैसे सामने आई?