The Lallantop
Logo

ऑस्कर जीतने वाली इस एक्ट्रेस ने भावुक कर देने वाली स्पीच दी

अवॉर्ड रिसीव करते हुए मिशेल ने इमोशनल स्पीच दी.

Advertisement

Oscar 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिशेल योह (Michelle Yeoh) को मिला. मिशेल को ये अवॉर्ड ‘Everything Everywhere All At Once’ मूवी के लिए मिला है. मिशेल ये अवॉर्ड लेने के लिए ऑस्कर सेरेमनी में मौजूद थीं. अवॉर्ड रिसीव करते हुए मिशेल ने इमोशनल स्पीच दी. Michelle Yeoh ने बड़े सपने देखने की बात कही. उन्होंने कहा, "जो भी लड़के और लड़कियां जो मेरे जैसे दिखते हैं और मुझे आज देख रहे हैं मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि ये ऑस्कर आशाओं और संभावनाओं का प्रतीक है. ये सपनों के सच होने का प्रतीक है. बड़े सपने देखिए, सपने सच होते हैं."

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement