Kanti Shah की Gunda सिनेमाप्रेमियों का गिल्टी प्लेज़र है. फिल्म के क्रिंज डायलॉग्स लोगों की जुबान पर रहते हैं. Mukesh Rishi ने फिल्म में ‘बुल्ला’ नाम का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में खुल्ला बात की है. मुकेश ने कहा कि वो इस फिल्म में काम करने को अपनी गलती मानते हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि वो इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार कैसे हो गए. मगर ये फिल्म कल्ट हो गई है और इंटरनेट पर इसके बारे में बातें होती हैं, इस बारे में उन्हें Saif Ali Khan से पता लगा. देखिए वीडियो.
Gunda में Bulla बने Mukesh Rishi बोले, फिल्म की पॉपुलैरिटी के बारे में Saif Ali Khan ने बताया
Kanti Shah की Gunda सिनेमाप्रेमियों का गिल्टी प्लेज़र है. फिल्म के क्रिंज डायलॉग्स लोगों की जुबान पर रहते हैं. Mukesh Rishi ने फिल्म में ‘बुल्ला’ नाम का किरदार निभाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement