The Lallantop
Logo

Mirzapur में सलोनी भाभी का रोल करने वाली Neha Sargam सीरीज़ में इंटीमेट सीन पर क्या बोलीं?

Mirzapur में Neha Sargam ने सलोनी का किरदार निभाया है. वो 'दत्ता त्यागी' की बड़ी बहू बनी हैं.

Advertisement

Amazon Prime Video पर हाल ही में रिलीज़ हुई Mirzapur सीरीज़ को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. मगर एक किरदार जिसकी चर्चा सबसे ज़्यादा हुई, वो हैं सलोनी भाभी. जिसका रोल निभाया है Neha Sargam ने. वो सीरीज़ में 'दत्ता त्यागी' की बड़ी बहू बनी हैं. तीसरे सीज़न में नेहा और विजय वर्मा के किरदार के बीच एक इंटीमेट सीन भी है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अब रिसेंटली नेहा ने इस सीन पर बात की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement