The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: 'स्कैम 1992' वेब सीरीज़ से धमाल मचाने वाले प्रतीक गांधी की पूरी कहानी जानिए

प्रतीक गांधी ने और किन-किन फ़िल्मों में शानदार शानदार एक्टिंग की है.

Advertisement

मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज. जहां हम रीजनल सिनेमा और उससे जुड़ी शख्सियतों की बात करते हैं. आज के हमारे एपिसोड के केंद्रबिंदु. ऐसे एक्टर, जिन्हें किरदार खोजने के लिए खुद को सुनसान होटल के कमरों में बंद नहीं करना पड़ता. ऐसे एक्टर, जिन्होंने थिएटर को अपना अखाड़ा समझा और नतमस्तक होकर वर्जिश की. हम बात करेंगे प्रतीक के फिल्मी सफर की, जानेंगे उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग किस्से, खोजेंगे वो नॉन फिल्मी किस्से जिन्होंने उन्हें लाइफ का फंडा सिखाया और अंत में बताएंगे उनकी कुछ मस्त वॉच फिल्मों के बारे में. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement