The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: कहानी सुकुमार कुरूप की, वो फरार खूनी जो 37 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है

अब उसकी कहानी पर बन रही है फ़िल्म

Advertisement

मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है, भारत टॉकीज. आज बात करेंगे 26 मार्च को टीज़र आए एक मलायालम फ़िल्म की. नाम है ‘कुरूप’.कहानी है सुकुमार कुरूप की. केरल का कुख्यात क्रिमिनल. वो आदमी जिसकी कहानी केरल के लोगों के लिए दंतकथा बन गई. और वहां की पुलिस के रिकॉर्ड पर धब्बा. जिसके दाग वो आज तक धोने में जुटे हैं. 28 मई को आने वाली ये फिल्म सुकुमार कुरूप की कहानी बताएगी. लेकिन क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर कहानी से कितनी तोड़-मरोड़ की जाएगी, इसका अंदाज़ा हम-आप अभी नहीं लगा सकते. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement