The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: जानिए, कैसे 'रंगीला' फिल्म से आमिर के अलावा सलमान और शाहरुख भी जुड़े हुए थे

जब रामू ने सरोज खान से छीनकर फिल्म उनके असिस्टेंट को दे दी थी.

Advertisement

मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बॉलीवुड किस्से हिंदी फिल्म रंगीला के. जिसने इस महीने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे किए हैं.

Advertisement

इन किस्सों में हम जानेंगे कि -

1. कैसे 'रंगीला' से आमिर, शाहरुख और सलमान तीनों ही जुड़े हुए थे

Advertisement

2. क्यों आमिर खान ने 'रंगीला' के बाद अवॉर्ड शोज़ में जाना बंद कर दिया

3. जब रामू ने सरोज खान से छीनकर फिल्म उनके असिस्टेंट को दे दी

4. कैसे 'रंगीला' से मनीष मल्होत्रा इंडस्ट्री में फैशन क्रांति लेकर आए

Advertisement