The Lallantop
Logo

मलंग: इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर समेत चार किलर हैं

जानिए ट्रेलर में क्या है और कौन सी चीज़ें इसे रेगुलर से अलग कर रही हैं?

Advertisement
एक फिल्म आ रही है ‘मलंग’. मलंग का मतलब आवारा, बेफिक्रा या अपनी मस्ती में रहने वाला टाइप कुछ होता है. फिल्मी गानों में बहुत बार सुना होगा. अब इस नाम की फिल्म आ रही है. ‘आशिकी 2’ वाली सुपरहिट जोड़ी इस फिल्म से अपना कमबैक कर रही है. इसलिए फिल्म का चर्चा में रहना लाज़िम है. लेकिन आज इसकी बात इसलिए क्योंकि फिल्म का ट्रेलर आया है, जो कुछ हटके लग रहा है. ट्रेलर में क्या है और कौन सी चीज़ें इसे रेगुलर से अलग कर रही हैं?

Advertisement
Advertisement
Advertisement