दिवाली वीकएंड पर अमेज़न पर रिलीज़ हुई ‘जय भीम’ फ़िल्म को क्रिटिक्स और जनता द्वारा खूब सराहना मिल रही है. ‘जय भीम’ की कहानी इरुला ट्राइब से ताल्लुक रखने वाले राजाकन्नू नाम के व्यक्ति के असल जीवन पर आधारित थी. राजाकन्नू की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. जिसके बाद नब्बे के दशक में इस केस को लेकर बहुत लंबी क़ानून लड़ाई चली थी. ‘जय भीम’ फ़िल्म में मुख्य भूमिका सूर्या ने निभाई है. द हिन्दू में छपी खबर के मुताबिक अब सूर्या ने 10 लाख रुपये राजाकन्नू की पत्नी के नाम जमा किए हैं.
मैटिनी शो: 'जय भीम' के एक्टर सूर्या की इस काम के लिए तारीफें हो रही हैं
सोशल मीडिया पर #IStandWithSurya क्यों ट्रेंड होने लगा?
Advertisement
Advertisement
Advertisement