The Lallantop
Logo

ट्रोलिंग ने परिवार को कैसे प्रभावित किया, शाहरुख खान से क्यों है नाराजगी? बाबिल खान ने इंटरव्यू में सब बता दिया

Babil Khan ने ‘करीब करीब सिंगल’ की शूटिंग के एक खास पल के बारे में भी बात की जब वह पहली बार Shahrukh Khan से मिले थे.

Advertisement

लल्लनटॉप सिनेमा के साथ इस इंटरव्यू में बाबिल खान ने अपनी आगामी फिल्म लॉगआउट के बारे में बात की. ये मूवी Zee5 पर रिलीज़ होगी. उन्होंने बताया कि कैसे, उनके पिता इरफान खान के निधन के बाद, सारा ध्यान उनकी ओर चला गया. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयार नहीं थे और यह समय उनके लिए बहुत भारी था. लल्लनटॉप की गरिमा के साथ इस बातचीत में बाबिल ने ‘करीब करीब सिंगल’ की शूटिंग के एक खास पल के बारे में भी बात की जब वह पहली बार शाहरुख खान से मिले थे. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग ने उन्हें और उनके परिवार दोनों को कैसे प्रभावित किया. इसके अलावा उन्होंने आदर्श गौरव, जयदीप अहलावत, राघव जुयाल, पंकज त्रिपाठी और सिद्धांत चतुर्वेदी का भी जिक्र किया. क्या बातें हुईं बाबिल खान से, जानने के लिए देखें लल्लनटॉप सिनेमा का ये इंटरव्यू

Advertisement

Advertisement
Advertisement