The Lallantop
Logo

जॉन अब्राहम ने अक्षय के साथ क्लैश टालकर अल्लू अर्जुन से सीधे भिड़ने जा रहे है

John Abraham की फिल्म Vedaa पहले Akshay Kumar और Kamal Haasan की फिल्मों के साथ रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसे खिसका दिया गया है

Advertisement

John Abraham ने हाल ही में अपनी फिल्म Vedaa की नई रिलीज़ डेट अनाउंस की है. पहले ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी. लेकिन अब ‘वेदा’ 15 अगस्त को रिलीज़ होगी. बीती मार्च में फिल्म का टीज़र आया था. तब जुलाई वाली रिलीज़ डेट अनाउंस की गई थी. फिल्म में शरवरी के किरदार का नाम वेदा है. कहानी की केंद्र में वही है और जॉन का कैरेक्टर उसे बचाने की कोशिश करेगा. पहले ‘वेदा’ Akshay Kumar की Sarfira और Kamal Haasan की Indian 2 से क्लैश करने वाली थी. लेकिन फिर मेकर्स ने प्लान बदल दिया. इन दोनों फिल्मों के साथ क्लैश को टालते हुए वो सीधा अब एक बड़ी साउथ की फिल्म के साथ भिड़ने जा रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement