The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: दिलजीत दोसांझ ने अपना करियर जिस जीविधा शर्मा के साथ शुरू किया, वो अब कहां हैं?

'ये दिल आशिक़ाना' से पहले जीविधा शर्मा ऐश्वर्या राय के साथ लॉन्च हो चुकी थीं.

Advertisement

मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है- कहां गए ये लोग. आज हम बात करेंगे 'ये दिल आशिक़ाना' वाली एक्ट्रेस जीविधा शर्मा की. हालांकि 'ये दिल आशिक़ाना' से पहले जीविधा शर्मा ऐश्वर्या राय के साथ लॉन्च हो चुकी थीं. लेकिन उन्हें सबसे ज़्यादा इसी फिल्म से पहचाना जाता है. 'ये दिल आशिकाना' फिल्म में करण नाथ और जीविधा शर्मा ने लीड रोल्स किए थे. ये एक रोमैंस-एक्शन फिल्म थी. फिल्म तो कुछ खास चली नहीं पर इसके गाने बड़े सुपरहिट साबित हुए. और इन्हीं गानों ने फिल्म के दोनों लीड एक्टर्स को रातों-रात स्टार बना दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement