Shahrukh Khan की फिल्म Jawan में एक गाना है Not Ramaiya Vastavaiya. दरअसल ये गाना रमैय्या वस्तावैय्या ही है. बस उसके नाम को थोड़ा सा अलग रखने के लिए ट्वीक कर दिया गया है. 'रमैया वस्तावैया' नाम का एक गाना 1955 में आई Raj Kapoor की फिल्म Shree 420 में भी था. यहीं से ये टर्म चर्चा में आया. उसके बाद इसे अलग-अलग संदर्भ में अनेकों बार इस्तेमाल किया जा चुका है. मगर इसका मतलब क्या होता है?
'जवान' का गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' तो सुन लिया, अब इसके पीछे की कहानी भी जान लीजिए
इतने सालों से हम 'रमैया वस्तावैया' गाते और सुनते आए हैं. इसका मतलब क्या होता है? जानिए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement