तारीख 09 जून 2022. नयनतारा और विगनेश सिवन की शादी थी. रजनीकांत, शाहरुख खान और एटली जैसे लोगों का नाम मेहमानों में शामिल था. उसी फंक्शन में विजय सेतुपति भी शरीक हुए थे. वो शाहरुख के पास पहुंचे और कहा कि सर, मैं आपका विलन बनना चाहता हूं. शाहरुख और एटली उन दिनों एक फिल्म पर काम कर ही रहे थे. उन्हें बस अपना विलन नहीं मिला था. शाहरुख बताते हैं कि वो खुद विजय सेतुपति को विलन के तौर पर सोच रहे थे लेकिन यहां विजय ने खुद उन्हें अप्रोच कर लिया. विजय उनकी फिल्म के विलन बने. ये फिल्म थी ‘जवान’, जो बीती 07 सितंबर को रिलीज़ हुई. देखें वीडियो.
जवान के विलेन विजय सेथुपथी की कहानी, जो परिवार का उधार चुकाने के लिए हीरो बने
विजय सेतुपति की पूरी कहानी: अकाउंटेंट से एक्टर कैसे बने, चावल पकाते मजदूरों की वजह से उन्हें 'मक्कल सेलवन' की उपाधि कैसे मिली, शाहरुख की फिल्म के विलन कैसे बने, सब जान लीजिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement