The Lallantop
Logo

ट्रंप की डिपोर्ट पॉलिसी के बीच ये पंजाबी गाना चर्चा में क्यों?

Donald Trump की वापसी के बाद कई अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया गया. ऐसे में लोग ‘Jattan De Putt Nu Rok Sake Na Trump’ गाने की व्याख्या नए सिरे से कर रहे हैं.

कुछ महीनों पहले पंजाबी सिंगर Gur Sidhu और Cheema Y ने एक गाना बनाया. इस गाने का टाइटल ‘Jattan De Putt Nu Rok Sake Na Trump’ था. अब अगर आप देश-विदेश की खबरों से वाकिफ होंगे तो आप समझ गए होंगे कि ये गाना क्यों चर्चा में है? अमेरिका में Donald Trump की वापसी के बाद अवैध प्रवासियों को भारत डिपोर्ट किया जा रहा है. अब इस गाने को उसी संदर्भ में देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि लगता है ट्रंप ने गाने को सीरियस ले लिया. क्या कह रहे लोग? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.