The Lallantop
Logo

रणबीर कपूर की एनिमल का एक्शन, कोरियन ब्लॉकबस्टर फिल्म ओल्ड बॉय से उठाया हुआ बताया जा रहा है

फिल्म 'एनिमल' का प्री-टीज़र आया है. इसमें रणबीर कपूर जो एक्शन कर रहे हैं, उसे कोरियन ब्लॉकबस्टर 'ओल्डबॉय' की नक़ल बताया जा रहा है. मगर दोनों सीन्स में बहुत फर्क है.

Advertisement

Ranbir Kapoor की नई फिल्म Animal का प्री-टीज़र आया है. पहले टीज़र ही फिल्म की पहली झलकी होती थी. अब टीज़र से पहले फिल्म की एक छोटी क्लिप रिलीज़ हो रही है. जो कि अमूमन फिल्म का कोई सीन या सीक्वेंस होता है. कथानक के लिहाज से बहुत ज़रूरी. या कुछ ऐसा, जिसे देखकर फिल्म का मिज़ाज समझ आ जाए. 'एनिमल' का जो प्री-टीज़र है, वो बवंडर है. सिनेमैटिक तरीके से प्रभावशाली. बढ़िया बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ रणबीर का ओवरऑल लुक, एक्शन और उनकी आंखें. मगर इस क्लिप में रणबीर कपूर जो एक्शन करते दिख रहे हैं, उसे कोरियन फिल्म Oldboy की नक़ल बताया जा रहा है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement