The Lallantop
Logo

'जय हनुमान में बड़ा बॉलीवुड स्टार लीड रोल करेगा' - प्रशांत वर्मा

Prasanth Varma Jai Hanuman के लिए अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ के स्टार्स को साथ लाने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने Kantara वाले Rishab Shetty को भी अप्रोच किया था.

Prasanth Varma और Teja Sajja की फिल्म HanuMan बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा फोड़ रही है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने 14 दिनों में करीब 148 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की हाइप अभी ठंडी नहीं पड़ी है और मेकर्स ने ऑफिशियली सीक्वल भी अनाउंस कर दिया. ‘हनुमान’ के अंत में सीक्वल ‘जय हनुमान’ को टीज़ किया गया था. उसके बाद 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर भी उतारा गया. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि वो बड़ी कास्ट को साथ लाने में लगे हुए हैं. ज़ूम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि ‘जय हनुमान’ में कोई बॉलीवुड स्टार लीड रोल कर सकता है. देखें वीडियो.