The Lallantop
Logo

मलयालम फिल्म 'जोजी' देख कर फहद फ़ाज़िल के फैन हुए गजराज राव, बॉलीवुड पर कसा तंज

मलयालम सिनेमा को हिंदी सिनेमा की बजाय ओरिजिनल आइडियाज पर काम करने वाला बताया.

Advertisement

एक्टर गजराज राव ने 9 अप्रैल को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फहद फ़ाज़िल अभिनीत मलयालम फिल्म जोजी देखकर फिल्म निर्माताओं को एक चिट्ठी लिख दी. इसमें उन्होंने फिल्म मेकर्स को मीठी झिड़क लगाते हुए बॉलीवुड की तरह आराम से काम करने की सलाह दे डाली. उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने अभी से पैंडेमिक फ्री दुनिया में फहद की फिल्म देखने का प्रोग्राम बना डाला. साथ ही अपने आप को ‘फहद फ़ाज़िल फैन क्लब (नॉर्थ रीजन)’ का स्वघोषित चेयरमैन भी बना दिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement