फिल्म रिव्यू: इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड
आतंकवादी यासीन भटकल को पकड़ने की कहानी.
Advertisement
‘इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड’ राजकुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी पांचवीं फिल्म है. इससे पहले कि उनकी चार में से दो फिल्मों असल घटनाओं से प्रेरित थीं. अर्जुन कपूर स्टारर ये फिल्म भी रियल कहानी पर ही बेस्ड है. और ये कहानी है इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकवादी संगठन के मुखिया यासीन भटकल को पकड़ने की. 28 अगस्त, 2013 को यासीन को बिहार पुलिस ने इंडिया नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा था. लेकिन जिस तरह से पकड़ा था, वो इस फिल्म को देखकर पता चलता है. फिल्म असलियत से कितनी मेल खाती है, ये तो हमें नहीं पता. लेकिन इतना ज़रूर पता चलता है कि जो कुछ भी घटा होगा, इसके काफी करीब रहा होगा. फिल्म की कहानी से लेकर बाकी चीज़ों के बारे में हम वीडियो में जानेंगे.
Advertisement
Advertisement