मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़. इसमें हम बात करते हैं रीजनल सिनेमा से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी बातों पर. आज के इस एपिसोड में चर्चा का विषय होगी फिल्म 'अन्नियन', जिसे हिंदी भाषी ऑडियंस ने 'अपरिचित' के नाम से जाना. पिछले दिनों घोषणा हुई कि डायरेक्टर शंकर अपनी 2005 में आई फिल्म 'अन्नियन' को हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल करने वाले हैं. 'अन्नियन' की कहानी अम्बी नाम के एक वकील की है. फिल्म में अम्बी का रोल सुपरस्टार चियां विक्रम और नंदिनी के रोल में एक्ट्रेस सदा नज़र आई थीं.
मैटिनी शो: 'अन्नियन' की शूटिंग कर रहे विक्रम को देखकर उनकी पत्नी ने साथ रहने से मना क्यों किया?
2005 में आई फिल्म 'अन्नियन' की हिंदी रीमेक बनने पर विवाद हो रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
# रोबोट बनाते-बनाते शंकर ने अन्नियन कैसे बना दी?
# जब विक्रम नेशनल अवॉर्ड जीतकर, मीडिया से छुपते रहे!
Advertisement
# 'अन्नियन' की तैयारी कर रहे विक्रम को देखकर उनकी पत्नी अलग क्यों होना चाहती थीं?