CTRL एक थ्रिलर फिल्म की तरह शुरू होती है. उसका ये थ्रिल अंत तक बना रहता है. बस ये अपनी सबसे बेसिक चीज़ को पीछे छोड़ देती है. कहानी के केंद्र में नेला और जो हैं. दोनों में प्यार था लेकिन अब रिश्ता टूट गया. नेला को ये समझ नहीं आ रहा कि अपने मन की इस उथल-पुथल को कहां लेकर जाए. वो अपनापन कहां तलाशे. दिशाहीन होकर वो सोशल मीडिया पर पहुंचती है. एक ऐसी दुनिया जिसे छूकर महसूस नहीं किया जा सकता. ऐसी दुनिया जिसके रचयिता इंसान हैं. कैसी है पूरी फिल्म, जानने के लिए देखें रिव्यू-
CTRL मूवी रिव्यू: रियल और रील लाइफ के बीच ब्लर होती लाइन पर बनी थ्रिलर, अनन्या की तारीफ बनती है!
कैसी है Vikramaditya Motwane और Ananya Panday की थ्रिलर फिल्म CTRL, जानने के लिए रिव्यू पढ़िए.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement