कमांडो 3: अगर आपको शुद्ध एक्शन में दिलचस्पी है तो सौदा बुरा नहीं है.
इस फिल्म में विद्युत का एक्शन देखकर आप टाइगर श्रॉफ पर 'किड्स' वाला जोक मारने के लिए मजबूर हो जाएंगे.
Advertisement
इस वीकेंड विद्युत जामवाल की ‘कमांडो 3’ थिएटर्स में लगी है. सीरीज़ की पिछली दो फिल्मों में वो प्यार और ब्लैक मनी के मामले से जूझ रहे थे. यहां बात देश की है. हमला होने वाला था, आतंकवादियों ने एकदम गायतोंडे स्टाइल में बोल दिया था 30 दिन में बहुत बड़ा हमला होने वाला है. बचा सकता है, तो बचा ले अपने इंडिया को. मतलब मेरे कहे से ज़्यादा ड्रमैटिक तरीके से ये सीन्स फिल्म में है. लेकिन इन सीन्स की ज़रूरत कब पड़ती है, इसके लिए देखिए मूवी रिव्यू.
Advertisement
Advertisement