बचपन में हम सबने मोगली की कहानी सुनी. एक इंसानी बच्चा जिसे भेड़िये उठा कर ले जाते हैं. पालते-पोसते हैं. बड़ा करते हैं. वो भेड़िये सच्चे मन के थे. लेकिन सोचिए अगर केस ऐसा नहीं होता तो. मोगली को जंगल ले जाते. इधर-उधर अपने दांत गड़ा देते. या काट जाते. फिर मोगली का क्या होता. वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ की कहानी कुछ ऐसी ही है. फिल्म का ट्रेलर आया है. जहां वरुण के किरदार भास्कर को एक भेड़िया काट जाता है. देखिए वीडियो.
'भेड़िया' के VFX उस कंपनी ने बनाए जो हॉलिवुड की धांसू फिल्में बना चुकी है
लोग दोनों फिल्मों के बजट और VFX के बीच ज़मीन-आसमान का फर्क बता रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement