The Lallantop
Logo

अनुराग कश्यप और अनिल कपूर की ट्विटर पर हुई लड़ाई की वजह इस ट्रेलर से क्लियर हो जाएगी

नाम है AK vs AK.

Advertisement

एक्टर अनिल कपूर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप. एक दिन पहले ये दोनों ट्विटर पर एक-दूसरे को जमकर गरियाए थे. दोनों ही एक-दूसरे की फिल्मों पर सवाल उठा रहे थे. बहुत बुरा-भला कह रहे थे. मतलब बहुतई ज्यादा. खैर, बाद में समझ आया कि ये लड़ाई कोई असल लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक फिल्म के प्रमोशन का ज़रिया थी. फिल्म का नाम है AK vs AK. नेटफ्लिक्स पर आ रही है ये फिल्म. और अब तो इसका ट्रेलर भी आ गया है. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement