The Lallantop
Logo

अमिताभ बच्चन ने बाइक वाली घटना पर कहा कि कहीं गए नहीं, सिर्फ फोटो खिंचाई

अमिताभ बच्चन ने इस कांड में अक्षय कुमार को भी घसीट लिया. मगर सावधानी बरतते हुए.

Amitabh Bachchan ने पिछले दिनों एक फोटो पोस्ट की थी. इसमें वो एक आदमी के साथ बाइक पर बैठे नज़र आ रहे थे. कैप्शन में लिखा था कि ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने एक राह चलते बाइक सवार से लिफ्ट ले ली. ताकि शूट के लिए समय पर पहुंच सकें. इस पर पब्लिक की नज़र पड़ गई. लोगों ने कहा कि वो सब तो ठीक है, मगर बच्चन का हेलमेट कहां है. कुछ लोगों ने वहां मुंबई पुलिस को टैग कर दिया. पुलिस ने भी आश्वासन दिया कि उन्होंने मामले को सही डिपार्टमेंट तक पहुंचा दिया है. जल्द ही कार्रवाई होगी. अब अमिताभ बच्चन ने पलटी मार दी है. उनका कहना कि वो बाइक पर बैठकर कहीं गए ही नहीं. उन्होंने सिर्फ फोटो खिंचाई. देखें वीडियो.