The Lallantop
Logo

क्या अक्षय कुमार ने श्रद्धा कपूर की फिल्म से डरकर अपनी फिल्म 'खेल खेल में' खिसका दी?

जैसे ही Pushpa 2 ने 15 अगस्त वाली रिलीज़ डेट छोड़ी, तब Akshay Kumar ने Khel Khel Mein को उस दिन के लिए अनाउंस कर दिया. हालांकि अब बताया जा रहा है कि वो अपनी फिल्म पोस्टपोन करने वाले हैं.

Advertisement

पहले 15 अगस्त को Rohit Shetty की Singham Again के रिलीज़ होने की खबर थी. फिर अनाउंस किया गया कि Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 The Rule इस तारीख पर आएगी. कुछ महीनों बाद खबर आई कि John Abraham ने अपनी फिल्म Vedaa इस तारीख के लिए पोस्टपोन कर दी है. इस बीच ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो लोग अब 06 दिसम्बर 2024 को अपनी फिल्म उतारेंगे. उनकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है. ‘पुष्पा 2’ के हटते ही सब उस रिलीज़ डेट पर रुमाल रखने के लिए तैयार हो गए. Akshay Kumar ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म Khel Khel Mein अब 15 अगस्त को आएगी. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement