बीती 09 सितंबर को Welcome 3 (Welcome To The Jungle) अनाउंस की गई. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, संजय दत्त समेत 25 एक्टर्स हैं. OMG 2 को छोड़ दें तो अक्षय की पिछली कुछ फिल्में चली नहीं. ऐसे में उन्होंने वो सफल फिल्में पकड़ी, जो उन्हें गेम में टॉप पर लेकर गईं. ‘हेरा फेरी’, ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ जैसी फिल्में. अक्षय इन सभी फिल्मों के सीक्वल ला रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की वजह से ही ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ पटरी पर चढ़ पाई हैं. देखें वीडियो.
अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' और 'वेलकम 3' बनाने के लिए बड़ी तिकड़म भिड़ाया है
'वेलकम 3' में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, संजय दत्त समेत 25 एक्टर्स हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




