The Lallantop
Logo

भोला के बाद अजय देवगन की नई थ्रिलर फिल्म इस गुजराती फिल्म का रीमेक है

पॉपुलर फिल्मों की रीमेक होने के बावजूद अजय की पिछली दो फिल्मों ने अच्छी कमाई की.

Ajay Devgn की पिछली दो फिल्में Drishyam 2 और Bholaa रीमेक थीं. अब उनकी नई फिल्म को लेकर अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म भी रीमेक ही होगी. पीपींग मून के जर्नलिस्ट राहुल राउत ने बताया कि अजय गुजराती फिल्म ‘वश’ के रीमेक में काम करने वाले हैं. इसे बनाएंगे ‘सुपर 30’ और ‘क्वीन’ के डायरेक्टर विकास बहल. देखें वीडियो