The Lallantop
Logo

राजा हिंदुस्तानी में गुलाब सिंह बने वीरू कृष्णा बहुत बड़ी हस्ती थे, ये उनकी डेथ के बाद पता चला

7 सितंबर के दिन इन्होने दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Advertisement

फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में करिश्मा कपूर के साथ दो दोस्त थे. इनमें से एक के हावभाव और तौर-तरीके ने सबको खूब हंसाया. मूलतः वह कॉमेडी कलाकार नहीं थे. बल्कि कत्थक विधा के मास्टर थे. इतने बड़े उस्ताद कि दो दिन पहले जब इनकी मौत हुई तो प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करके उन्हें अपना गुरु कहा. इनका नाम था ‘वीरू कृष्णन’. 7 सितंबर के दिन इन्होने दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वीरू कृष्णन का असली नाम सैय्यद हुसैन शाह खादरी था. बचपन से ही उन्हें नृत्य विधाएं सिखाई जाने लगी थीं. पूरे देश में वह एक कत्थक कलाकार के रूप में मशहूर हुए. लेकिन वह एक कलाकार के अलावा गंगा-जमुनी तहजीब के ब्रांड अम्बेसडर भी थे. मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने जीवन भर हिन्दू देवी-देवताओं के ही किरदार निभाए. कभी राधा बने, कभी मन्दोदरी, कभी सूपर्णखा भी बने. उन्होंने रामायण, महाभारत सब में काम किया. उनकी कलाकारी के लिए राष्ट्रपति के. आर. नारायण ने उन्हें सम्मानित भी किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement