Aamir Khan, Laal Singh Chaddha की रिलीज़ के बाद से ब्रेक पर थे. उसके बाद वो वापसी के लिए मल्टीपल प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं. फिलहाल वो अपनी अगली फिल्म Sitare Zameen Par में व्यस्त हैं. जिसे इस साल के आखिर में रिलीज़ किया जाना है. इसी बीच अब ये खबर आ रही है कि आमिर Lokesh Kanagaraj के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. दोनों के बीच एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. लोकेश पिछले कुछ दिनों से एक नॉर्थ इंडियन सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाना चाह रहे थे. एक प्रोजेक्ट के लिए Shahrukh Khan को भी अप्रोच किया था. मगर बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंनें Ranveer Singh से भी एक फिल्म को लेकर बात की थी. अब आमिर के साथ वही फिल्म बन रही है, या ये कोई दूसरा प्रोजेक्ट है, अभी ये बता पाना मुश्किल है. देखें वीडियो.
लोकेश कनगराज की पैन-इंडिया एक्शन फिल्म से वापसी करेंगे आमिर खान!
Aamir Khan और Lokesh Kanagaraj उसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, जिसे Shahrukh Khan और Hrithik Roshan ने रिजेक्ट कर दिया?
Advertisement
Advertisement
Advertisement