The Lallantop

कॉप यूनिवर्स से साथ-साथ हॉरर यूनिवर्स बनाएंगे अजय देवगन!

Ajay Devgn, Shaitaan के साथ-साथ, अपनी कई सारी फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अजय देवगन इन दिनों 'सन ऑफ सरदार 2' पर काम कर रहे हैं.

साल 2024 में Ajay Devgn की Shaitaan आई थी. खूब चली. लोगों को पसंद आई. हॉरर जॉनर की ये फिल्म गुजराती फिल्म Vash का ऑफिशियल हिंदी रीमेक था. जिसे Vikas Bahl ने बनाया था. अब खबर है कि जनता के इसी प्यार को देखते हुए अब एक नया हॉरर यूनिवर्स बनाया जाएगा. मेकर्स प्लान कर रहे हैं कि इस यूनिवर्स के अंदर अब हॉरर फिल्मों की फ्रेंचाइज़ बनाई जाएगी.

Advertisement

'शैतान' को बनाने वाली Panorama Studios अजय देवगन की फिल्म का दूसरा और तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस हॉरर यूनिवर्स की फिल्में ऑलरेडी वर्क में हैं. मेकर्स 'शैतान' के सीक्वल पर काम भी चालू कर चुके हैं. खबरें हैं कि टर्किश फिल्म Dabbe का हिंदी रीमेक भी इसी यूनिवर्स के अंडर में जा रहा है. हालांकि फिल्म की कास्टिंग और प्लॉट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

'शैतान' के सीक्वल और इसके तीसरे पार्ट को लेकर तो कई दिनों से खबरें चल ही रही थीं. लेकिन इनको हॉरर यूनिवर्स की छतरी के नीचे लाकर मेकर्स ने जनता के बीच सुरसुराहट पैदा कर दी है. अजय देवगन के लिए ये चैलेंजिंग होने वाला है. क्योंकि अगर हॉरर यूनिवर्स की खबरों में सच्चाई है तो अजय देवगन एक नहीं दो-दो बड़े यूनिवर्स का हिस्सा होंगे. एक तो हॉरर यूनिवर्स और दूसरा रोहित शेट्टी वाला कॉप यूनिवर्स.

Advertisement

अब देखना होगा इस हॉरर यूनिवर्स और कॉप यूनिवर्स की फिल्मों को अजय देवगन अकेले कैसे संभालेंगे. वैसे अब यूनिवर्स का फैशन सा चल पड़ा है. स्पाई यूनिवर्स, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स, कॉप यूनिवर्स के बाद अब हॉरर यूनिवर्स को जनता कैसा रिस्पॉन्स देगी ये देखना होगा. वैसे इन यूनिवर्स का इतिहास देखें तो 2023 स्पाय यूनिवर्स के नाम रहा. उस साल शाहरुख खान की 'पठान' आई. फिर इसी साल सलमान खान की 'टाइगर 3' आई.

फिर पिछला साल रहा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के नाम. 2024 में इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी पिक्चर रिलीज़ हुई. वो था राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'. मैडॉक फिल्म वालों ने इसी रिस्पॉन्स को देखते हुए अपनी आने वाले कुछ सालों की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में अनाउंस कर दी थीं. रही बात अजय देवगन की तो उनकी बहुत सारी फिल्मों का सीक्वल आने वाला है. जैसे 'दृश्यम 3', 'सन ऑफ सरदार 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'रेड 2'. अजय के आने वाले साल बहुत बिज़ी होने वाला है. अब देखना होगा इन फिल्मों को जनता पसंद करती है या नहीं. 

वीडियो: 'तान्हाजी' के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन बड़ा रोल निभाने वाले हैं

Advertisement

Advertisement