सिनेमा से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों का एक अड्डा, द सिनेमा शो:
सलमान खान ने किस वजह से 'ब्लैक टाइगर' फिल्म छोड़ दी?
अनुराग बसु इस फिल्म को बनाने वाले हैं.

#1. हॉलीवुड मॉडल-एक्ट्रेस रकेल वेल्च का निधन
हॉलीवुड एक्ट्रेस और बीते ज़माने की मॉडल रकेल वेल्च का 15 फरवरी को निधन हो गया. One Million Years BC और The Three Musketeers उनकी फेमस फिल्मों में से हैं.
#2. 10 मार्च को रिलीज़ होगी नेटफ्लिक्स की ‘राणा नायडू’
वेंकटेश और राणा दागुबाती की सीरीज़ ‘राणा नायडू’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. जहां हम इन दोनों एक्टर्स के किरदारों को आमने-सामने देखते हैं. 10 मार्च को ये शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा.
#3. सलमान खान ने क्यों छोड़ी ‘ब्लैक टाइगर’ फिल्म?
काफी समय पहले अनाउंस किया गया था कि सलमान खान और डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता मिलकर ‘ब्लैक टाइगर’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. ये जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक है. फिर खबरें आई कि सलमान फिल्म से अलग हो गए हैं. इसकी वजह बताई गई है कि सलमान पहले से YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. वो एक तरह के दो किरदार नहीं करना चाहते. राजकुमार गुप्ता भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह इसे अनुराग बसु बनाएंगे.
#4. भंसाली ने ‘हीरामंडी’ से शबाना-मुमताज के किरदार काटे
संजय लीला भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए ‘हीरामंडी’ नाम की सीरीज़ बना रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें शबाना आज़मी और मुमताज के लिए किरदार लिखे गए थे. हालांकि अब उन किरदारों को सीरीज़ से हटा दिया गया है. दोनों एक्ट्रेसेज़ ने रोल करने से मना कर दिया. जिसके बाद भंसाली को लगा कि इन किरदारों का स्क्रीन टाइम इतना कम है कि इन्हें हटा ही देना चाहिए.
#5. “बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स करने को तैयार हूं” – एमएम कीरवानी
कम्पोज़र एमएम कीरवानी ने कहा है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में करने में कोई दिक्कत नहीं. उन्होंने पहले भी हिंदी फिल्मों के लिए म्यूज़िक दिया है. अभी वो नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के लिए भी म्यूज़िक बना रहे हैं.
#6. नवाज़ुद्दीन की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ को टाल दिया गया?
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ इस साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि अमेज़न कुछ समय के लिए फिल्म की रिलीज़ को टाल सकता है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ दिनों से नवाज़ अपने घरेलू मसलों की वजह से न्यूज़ में चल रहे हैं. ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म नेगेटिव पब्लिसिटी में फंसे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' एडवांस बुकिंग में 'एंट मैन 3' से बहुत पीछे चल रही है