The Lallantop

कौन हैं फ्लिपराची, जिनके बनाए गाने ने अक्षय खन्ना को हर तरफ़ वायरल कर दिया है?

'धुरंधर' का 'शेर-ए-बलोच' सॉन्ग Fa9la का मतलब क्या है?

Advertisement
post-main-image
'शूफा' को पीछे छोड़कर 'फ़ासला' स्पॉटिफ़ाई पर फ्लिपराची का सबसे अधिक सुना जाने वाला गाना बन चुका है.

Dhurandhar में Akshaye Khanna की थिरकन इंटरनेट पर हर तरफ़ छाई हुई है. उनके डांस ने Fa9la गाने को रातों-रात वायरल कर दिया है. इस गाने को हिप-हॉप आर्टिस्ट Flipperachi ने लिखा और परफ़ॉर्म किया है. फ्लिपराची के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स इस वक्त इंडियन फैंस के कमेंट्स से पट चुके हैं. आज जानते हैं इस नाम के पीछे छिपे असली आर्टिस्ट और इस गाने की कहानी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फ्लिपराची की बात करने से पहले ‘धुरंधर’ में उनका गाना कैसे पहुंचा, ये जानना ज़रूरी है. दरअसल, अक्षय खन्ना ने 'धुरंधर' में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत का रोल किया है. एक सीन में उनका किरदार एक बलोचिस्तानी लीडर से असला-बारूद की डील करता है. उस नेता से मिलने के लिए रहमान बलोचिस्तान जाता है, जहां उसके स्वागत में गाना-बजाना चल रहा है. सीन में जो गाना बजता है, उसका नाम 'फ़ासला' है. इसे यूट्यूब पर Fa9la नाम से ढूंढा जा सकता है. 'फ़ासला' मतलब होता है मज़े करना, झूमना या पार्टी करना. ये बहरीनी गाना है. खलीजी स्टाइल का. डीजे आउटलॉ ने इसे कम्पोज़ किया है. रैपर फ्लिपराची ने इसे गाया है.

फ्लिपराची अरबी हिप-हॉप सीन के सबसे पॉपुलर आवाजों में से एक हैं. फ्लिपराची उनका स्टेज नेम है. उनका असल नाम हुसम असीम है. वो बहरीन-मोरक्कन मूल के आर्टिस्ट हैं. फ्लिपराची, खलीजी जॉनर के रैप बनाते हैं. खलीजी, अरबी-गल्फ़ रीजन के हिप-हॉप गानों और मॉडर्न बीट्स के मिक्स-अप को कहा जाता है. इनमें तबला, कनुम और दूसरे इन्सट्रूमेंट्स समेत नए जमाने की टेक्निक से गाने बनाए जाते हैं. 'फ़ासला' में भी कुछ ऐसा ही किया गया है.

Advertisement

खैर, फ्लिपराची करीब 12 साल के थे, जब उन्होंने म्यूजिक करना शुरू किया था. अपने टीएनज के दिनों में उन्होंने अपनी रैपिंग स्किल्स को खूब मांजा. 2003 में उन्होंने प्रोफेशनली म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री ली. इसके बाद अगले कुछ सालों तक सोलो परफॉर्म करते रहे. 2008 के आसपास उन्होंने आउटलॉ प्रोडक्शंस को जॉइन किया. इसी दौरान उन्होंने अपने डेब्यू एल्बम 'स्ट्रेट आउट ऑफ 2सीज़' लॉन्च किया.

इस एल्बम से 'वी सो फ्लाय' रैप काफ़ी पॉपुलर रहा है, जिसके बाद वो इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय रहे. समय के साथ उन्होंने रेड हाउस हिप-हॉप फेस्टिवल और फॉर्मूला वन जैसे बड़े इवेंट्स में परफ़ॉर्म किया. जिससे उनकी मक़बूलियत हासिल हुई. 2016 में उन्होंने रैपर डैफी के साथ 9ARAT अल्बम लॉन्च किया था. ये एल्बम उस दौर में ब्लूटूथ और iट्यून्स पर खूब ट्रेंड किया. मतलब रेज बन गया.

साल 2024 में फ्लिपराची को 'बहरीन आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से नवाज़ा गया. उनके चर्चित रैप में 'शूफा', 'शिनो अल्कलम हथा', 'एंटी जमीला' और 'नायदा' जैसे गाने शामिल हैं. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए शकील ओ' नील, शैगी और द गेम जैसे इंटरनेशनल आर्टिस्ट ने उनके साथ कोलैब किया. ताकि उनके गाने गल्फ ऑडियंस तक भी पहुंच सकें.

Advertisement
flipperachi
फ्लिपराची के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स इंडियन लोगों के कमेंट्स से पटा पड़ा है. 

फ्लिपराची के गाने इंस्टाग्राम रील्स पर अक्सर ट्रेंड करते हैं. 'फ़ासला' तो महज़ एक दूसरा नाम है. 'धुरंधर' के कारण रैपर को काफ़ी फायदा हुआ है. यूट्यूब पर उनके चैनल पर इस गाने ने 80.7 लाख से अधिक व्यूज़ हासिल कर लिए हैं. हफ़्ते भर के भीतर ये स्पॉटिफ़ाई पर उनका सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला गाना बन चुका है. खबर लिखे जाने तक इस पर 30.8 लाख बार सुना जा चुका है. 

वीडियो: अक्षय खन्ना 'धुरंधर' के बाद इन फिल्मों में आएंगे नजर

Advertisement