The Lallantop

जब अक्षय कुमार ने 'जुबली' वाले विक्रमादित्य मोटवानी की स्क्रिप्ट सुनकर उन्हें ऑफिस से निकलवा दिया

विक्रमादित्य मोटवानी फिल्म AK Vs AK की स्क्रिप्ट अक्षय कुमार के पास लेकर गए थे.

Advertisement
post-main-image
एक इवेंट के दौरान अक्षय कुमार. दूसर तरफ AK VS AK की शूटिंग के दौरान विक्रमादित्य मोटवाने.

Vikramaditya Motwane. बॉलीवुड के उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक, जो वित्त नहीं चित्त के लिए फिल्में बना रहे हैं. इनकी पहली फिल्म थी 'उड़ान'. आखिरी काम है प्राइम पर आई सीरीज़ 'जुबली'. इसका प्रमोशनल दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में विक्रम मोटवानी ने अपनी फिल्म AK vs Ak से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. आमिर खान को सोचकर लिखी गई थी फिल्म. अक्षय को कहानी सुनाई, तो उन्होंने ऑलमोस्ट अपने ऑफिस से बाहर निकलवा दिया.    

Advertisement

विक्रम ने मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में AK vs Ak की मेकिंग पर बात की. उन्होंने बताया कि राइटर अविनाश संपत ने वो स्क्रिप्ट आमिर खान को ध्यान में रखकर लिखी थी. क्योंकि उनके नाम के इनीशियल्स AK हैं. दूसरे AK अनुराग कश्यप होने वाले थे. जब विक्रम इस कहानी से जुड़े, तो उन्हें लगा कि आमिर खान ऐसी फिल्म नहीं करेंगे. इसलिए उन्होंने दूसरे AK इनीशियल्स वाले एक्टर से संपर्क किया. अक्षय कुमार के ऑफिस में मज़ेदार मीटिंग हुई. विक्रम बताते हैं-

‘’अक्षय कुमार को हमने अप्रोच किया था. उनके साथ मीटिंग बहुत इंट्रेस्टिंग रही. मतलब उन्होंने सीधे नहीं कहा, मगर उन्होंने जो कहा वो 'गेट आउट ऑफ माय ऑफिस' के काफी करीब था. थोड़े टाइम के लिए मैं वो फिल्म शाहिद कपूर के साथ बना रहा था. जो हुआ और फिर नहीं हुआ. AK बदलते रहे. मगर दूसरे AK अनुराग कश्यप पूरे टाइम साथ रहे. वो कमाल के एक्टर हैं.''

Advertisement
ak vs ak
AK vs AK के प्रमोशन के दौरान अनुराग कश्यप और अनिल कपूर के साथ विक्रमादित्य मोटवाने (बीच में) 

विक्रमादित्य मोटवानी फिल्म में अनुराग कश्यप के काम से काफी इंप्रेस्ड थे. अनुराग के काम की तारीफ करते हुए विक्रम कहते हैं-

‘’वो शानदार हैं. इनफैक्ट, सेट पर सबलोग अनिल कपूर की बात कर रहे थे. मगर मुझे लगता है अनुराग, खासकर उनका वो लास्ट सीन जबरदस्त था. उनके साथ जो होता है, उससे आप दुखी हो जाते हैं.''

फाइनली उस रोल में अनिल कपूर को कास्ट किया गया. इस फिल्म की कहानी एक डायरेक्टर के बारे में है. वो एक एक्टर की बेटी को किडनैप कर लेता है. जब वो एक्टर अपनी बेटी को ढूंढता है, तो डायरेक्टर उसे रिकॉर्ड करके थ्रिलर फिल्म बनाता है. ये फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. इसमें अनिल और अनुराग के साथ सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर भी नज़र आते हैं. 

Advertisement

वीडियो: अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की मूवी AK vs AK पर इंडियन एयरफोर्स ने क्यों सवाल उठा दिए?

Advertisement