The Lallantop

"महिला का किरदार निभाना मेरा ड्रीम रोल था, मगर भारत में मेरे लिए कोई ऐसा रोल लिख नहीं पाया"

Dev Patel की Monkey Man में Vipin Sharma ने एक किन्नर का रोल किया है. मगर ये फिल्म इंडिया में रिलीज़ ही नहीं हुई.

Advertisement
post-main-image
देव पटेल की फिल्म 'मंकी मैन' में विपिन शर्मा ने एक किन्नर का किरदार निभाया है.

Vipin Sharma के खाते में ऐसी कई फिल्में हैं जो उन्हें वर्सटाइल एक्टर्स की फेहरिस्त में शामिल करती हैं. मगर उनका कहना है कि उनका ड्रीम रोल भारत का कोई फिल्ममेकर नहीं लिख पाया.  बकौल विपिन, वो हमेशा से महिला का रोल करना चाहते थे.  मगर किसी इंडियन फिल्ममेकर ने उन्हें ऐसा किरदार कभी नहीं दिया. ये मौक़ा उन्हें दिया Dev Patel ने. Slumdog Millionaire वाले देव पटेल ने. अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म Monkey Man में उन्होंने विपिन को किन्नर का किरदार दिया. विपन को उनकी दूसरी फिल्मों के लिए तारीफें मिलती आई हैं. मगर जिस कैरेक्टर को निभाकर उन्हें संतुष्टि मिली, वो उन्हें 'मंकी मैन' में मिला. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में विपिन शर्मा The Lallantop के खास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में पहुंचे थे. इस बातचीत के दौरान उन्होंने इस बारे में विस्तार से चर्चा की. उनका कहना है कि इंडियन फिल्ममेकर्स रिस्क नहीं लेते. इसलिए हमारे यहां यूनीक फिल्में नहीं बन पातीं. कौन से किरदार से संतुष्टि मिली? इसके जवाब में एक भी पल गंवाए बग़ैर विपिन ने कहा- 'मंकी मैन'. आगे वो बोले,

"इंडियन सिनेमा में लोग रिस्क नहीं लेते. सारे प्रोड्यूसर डायरेक्टर को लगता है कि ये एक्टर ऐसा ही काम कर सकता है. मसलन, मेरा बहुत सालों से मन था कि मैं एक लड़की का रोल करूं. मगर वैसा रोल मिल नहीं रहा था. फिर मेरी एक दोस्त हैं अनॉरिता दास गुप्ता. हम लोग बड़े शहर में बेस्ड तीन कहानियों को मिलाकर LGBTQ पर एक फिल्म बनाना चाहते थे. इसी बीच देव पटेल की 'मंकी मैन' के लिए मैं कास्ट हुआ. देव पटेल ने मुझे बताया कि उन्होंने लंदन में कहीं मेरी फिल्म देखी और उन्हें मेरे किरदार की आंखें याद रह गईं. जबकि उस फिल्म में मेरा बड़ा छोटा सा रोल था. देव पटेल ने मेरे लिए ऐसा रोल लिखा, जो मेरा ड्रीम रोल था. उसने मुझे एक लड़की की तरह देखा. ये मुंबई में किसी ने नहीं देखा. बॉलीवुड की प्रॉब्लम है क्लीशे कास्टिंग. जो चल जाता है, उसे बहुत लोग रोल देने लगते हैं और वो भी एक तरह के."

Advertisement

इसी बातचीत में विपिन ने बताया कि 'तारे ज़मीन पर' के बाद भी उनके साथ ऐसा ही हुआ. अव्वल तो बहुत ऑफर मिले नहीं. जो मिले, वो भी नंदकिशोर अवस्थी से मिलते-जुलते थे. गुस्सैल और खड़ूस किस्म के. विपिन ने इन सबको नकार दिया. उन्होंने कहा,

"अब 'मंकी मैन' बन कर तैयार है. मगर रिलीज़ कब होगी पता नहीं. ये मुश्किल है ना. इसीलिए बहुत सारी फिल्में बन ही नहीं पातीं. क्योंकि लोगों को लगता है ये रिस्की विषय हैं. रिस्क यहां नहीं ले सकते. बनने के बाद भी कई दिक्कतें होती हैं कि यार इसको ख़रीदेगा कौन. इसको देखेगा कौन. आर्ट और कॉमर्स का एक झगड़ा तो हमेशा से रहा है. ‘मंकी मैन’ के बाद मैंने ‘नाइट क्वीन’ बनाई जो जेंडर डिस्फोरिया पर बेस्ड है. ‘सहेला’ भी एक फिल्म है. इसमें पति समलैंगिक है. ये सब फेस्टिवल्स में जा रही हैं. काफी पसंद की जा रही हैं. मगर इंडिया में रिलीज़ करने में मुश्किलें हैं. मार्केट, इकोनॉमी काफी सारी चीजें कनेक्टेड हैं. इस चक्कर में कई बार डिज़र्विंग लोग पीछे रह जाते हैं. जो ग़लत है. ये इसीलिए होता है कि क्योंकि यहां लोग नए एक्टर्स के साथ चांस नहीं लेना चाहते. उन्हें लगता है ये नहीं कर पाएगा."  

वि‍पिन शर्मा 1983 से एक्टिंग कर रहे हैं. 1989 में टीवी सीरियल 'भारत एक खोज' में वो पहली बार स्क्रीन पर नज़र आए. इसके बाद वो कैनडा सैटल हो गए थे. लौटकर आने के बाद ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, 'तारे ज़मीन पर' और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें पहचान दिलाई. इनके अलावा अलावा वो ‘द फैमिली मैन’ और ‘गंस एंड गुलाब्स’ जैसी चर्चित वेब सीरीज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. जहां तक रहा सवाल ‘मंकी मैन’ का, तो वो फिल्म लंबे समय से बनकर तैयार है. विदेशों में रिलीज़ भी हो चुकी है. मगर इंडिया में वो इसलिए रिलीज़ नहीं हो पा रही है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने अब तक फिल्म को पास नहीं किया है. CBFC का मानना है कि फिल्म में कुछ ऐसे एलीमेंट्स हैं, जो भारतीय दर्शकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म को अपने पास लटकाए रखा है.  

Advertisement

वीडियो: हनुमान पर बनी हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' को इंडिया में रिलीज़ क्यों नहीं होने दिया जा रहा?

Advertisement