The Lallantop

'गदर 2' के बाद सनी देओल की आने वाली ये 6 फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा देंगी

सनी देओल की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'बॉर्डर 2', 'मां तुझे सलाम 2', 'सूर्या' और 'बाप' जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा 'गदर 3' के भी बनने की खबरें हैं.

Advertisement
post-main-image
'बॉर्डर', 'बाप' और 'मां तुझे सलाम' के सीन्स में सनी देओल.

Gadar 2 की सफलता ने Sunny Deol को करियरदान दे दिया है. उन्होंने बीते 10-15 सालों में कई मसाला फिल्मों में काम किया. जनता ने पसंद नहीं किया. उसके बाद सनी ने अलग तरह की फिल्में चुननी शुरू कर दी थीं. उसी बदले हुए अप्रोच का नतीजा थी 'चुप'. मगर 'गदर 2' ने एक नया फ़ॉर्मूला लॉन्च कर दिया है. जिन फिल्मों की रिकॉल वैल्यू मजबूत है, उनका सीक्वल बना दीजिए. सनी देओल ने ये ट्रेंड शुरू किया और उसे आगे भी बढ़ाने जा रहे हैं. अब वो अपनी कई पुरानी फिल्मों का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इसमें Border 2, Maa Tujhhe Salaam 2 जैसी फिल्में शामिल हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आज हम आपको सनी देओल की उन आगामी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें वो 'गदर 2' के बाद काम करने जा रहे हैं.

1) बाप- सबसे पहली फिल्म है 'बाप'. इस फिल्म में 80 और 90 के दशक के कई स्टार्स काम कर रहे हैं. सनी देओल के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और मिथुन चक्रबर्ती काम कर रहे हैं. इस फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है. बस एक गाने की शूटिंग बाकी है. इस फिल्म को 2024 में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement

2) सूर्या- अजय देवगन की 'दृश्यम' की तर्ज पर सनी भी एक मलयालम फिल्म 'जोसफ' के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. इसे फिलहाल 'सूर्या' नाम से बुलाया जा रहा है. एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सनी एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. सनी देओल के साथ चित्रांगदा सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. 'सूर्या' को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर पी. पद्मकुमार ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग बाकी है. इसे 2024 में रिलीज़ किया जाना है.

josephy, sunny deol,
मलयालम फिल्म ‘जोसफ’ का पोस्टर.

3) बॉर्डर 2- आपने ऊपर जिन दो फिल्मों के बारे में पढ़ा, वो 'गदर 2' से पहले ही शुरू हो चुकी थीं. मगर 'गदर 2' के बाद सनी देओल 'बॉर्डर 2' में काम करने जा रहे हैं. इस सिलसिले में वो लगातार डायरेक्टर जे.पी. दत्ता और उनकी बिटिया निधि दत्ता के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं. पहली फिल्म की ही तरह 'बॉर्डर 2' भी 1971 इंडिया-पाकिस्तान वॉर के नेपथ्य में घटेगी. इसे बड़े स्केल पर प्लान किया जा रहा है. फिल्म में सनी देओल के साथ नई और पुरानी जेनरेशन के कई और एक्टर्स को भी कास्ट किया जाना है. फिलहाल, 'बॉर्डर 2' की लिखाई का काम चल रहा है. इसे 2024 में फ्लोर पर ले जाने की तैयारी चल रही है. 

4) मां तुझे सलाम 2- फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने पिछले दिनों कंफर्म किया कि वाकई सनी 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' के राइटर विजयेंद्र प्रसाद लिख रहे हैं. स्क्रिप्टिंग पूरी होते ही ये कहानी सनी को सुनाई जाएगी. महेंद्र ने ये भी कहा कि उन्होंने ओरिजिनल फिल्म का हिस्सा रहे एक्टर्स अरबाज़ खान और तबू से भी बात कर ली है. वो लोग फिल्म में काम करने को तैयार हो गए हैं. नई पीढ़ी के एक एक्टर को भी फिल्म में कास्ट किया जाना है. दिसंबर 2023 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.

5) मराठी फिल्म रीमेक- इन चार फिल्मों के अलावा सनी देओल एक मराठी फिल्म के हिंदी रीमेक भी में काम करने जा रहे हैं. ये स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म के बारे में ज़्यादा जानकारियां बाहर नहीं आई हैं. मगर इस फिल्म का बनना तकरीबन तय है. इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

6) अयोध्या राम जन्मभूमि मसले पर फिल्म-  सनी देओल अयोध्या राम जन्मभूमि से जुड़ी एक फिल्म में भी काम करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ये पिक्चर उस पूरे कानूनी पचड़े के बारे में बात करेगी, जिससे राम जन्मभूमि को गुज़रना पड़ा है.  

हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं है कि 'गदर 2' के बाद सनी देओल इनमें से कौन सी फिल्म पहले शुरू करेंगे. ‘गदर 3’ के भी बनने की खबरें हैं. हालांकि ज़्यादा चांस ये है कि वो 'बॉर्डर 2' या 'मां तुझे सलाम 2' में से कोई फिल्म चुन सकते हैं. क्योंकि ये दोनों ही फिल्में देशभक्ति का पुट लिए हुए हैं. जो आज के समय में टिकट खिड़की पर सफलता की निंजा टेक्निक साबित हुई है. फिलहाल सनी इंडिया से बाहर गए हुए हैं. वो वापस लौटने के बाद अपनी अगली फिल्म पर फाइनल फैसला लेंगे. 

वीडियो: सनी देओल की गदर 2 दूसरे वीकेंड में सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई

Advertisement