The Lallantop

थलपति विजय की GOAT रिलीज़ हुई, फिल्म देख लोग ट्विटर पर क्या बोले?

किसी को फिल्म का क्लाइमैक्स पसंद आ रहा है तो कोई कह रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी.

Advertisement
post-main-image
GOAT को नेशनल चेन्स में हिंदी भाषा में नहीं रिलीज़ किया गया है.

HIT के तीसरे पार्ट में नज़र आएंगे Nani, Superhero film बनाएंगे Anubhav Sinha, Alia bhatt की Jigra का नाय पोस्टर आया. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. 'अ माइनक्राफ्ट मूवी' का पहला ट्रेलर आया

वार्नर ब्रदर्स ने अपनी फिल्म 'अ माइनक्राफ्ट मूवी' का पहला ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. ये एक फैंटेसी एडवेंचर फिल्म है. जिसे जैरेड हेस ने डायरेक्ट किया है. जैक ब्लैक और जेसन मोमोआ इसमें एक दूसरे से लड़ते हुए नज़र आएंगे. फिल्म 4 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. 'जोकर 2' को 11 मिनट का  स्टैंडिंग ओवेशन मिला

वॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म 'जोकर: फोली अ डू' 4 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को टॉड फिलिप्स ने डायरेक्ट किया है. रिलीज़ से पहले इसे वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था जहां इसे 11 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला.

Advertisement
3. आलिया भट्ट की 'जिगरा' का नया पोस्टर आया

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है. इस पोस्टर में आलिया काफी इंटेंस लुक में नज़र आ रही हैं. उनके पीछे वेदांग रैना नज़र आ रहे हैं. आलिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "तू मेरे प्रोटेक्शन में है".

4. सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे अनुभव सिन्हा

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर कहा, "अब मैं कुछ बड़ी सुपरहीरो फिल्में बनाऊंगा. मैं 'रा वन' और 'दस' जैसे गाने विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन वापस बनाना चाहता हूं. मैं एक कहानी लिख रहा हूं जिसमें एक बड़ा एक्शन और कार चेज़ सीक्वेंस होगा".

5. HIT के तीसरे पार्ट में नज़र आएंगे नानी

तेलुगु फिल्म 'HIT:द थर्ड केस' में नानी लीड रोल में नज़र आएंगे. ये 2022 में आई 'HIT: द सेकंड केस' का सीक्वल है. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को शैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. पहले दोनों पार्ट्स भी उन्होंने ही बनाए थे. फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement
6. "GOAT 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी"

थलपति विजय की फिल्म The GOAT सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म को तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया गया है. फिल्म देखकर लोगों ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दी. एक यूज़र ने लिखा, "पहले दिन फिल्म 100 से 120 करोड़ की कमाई करेगी". आर्यन विश्नोई नाम के यूज़र ने लिखा, "ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है." केविन ने लिखा, "वेंकट प्रभु, ये आपका साल है. GOAT, साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचा जाएगा". 

 

वीडियो: दी सिनेमा शो: थलपति विजय की GOAT देखकर ट्विटर पर लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement