The Lallantop

'टोबी' ट्रेलर: कन्नड़ा इंडस्ट्री से एक और फिल्म आ रही है, जो तगड़ी थ्रिलर लग रही है

फिल्म की कहानी एक आदमी के बारे में है, जो मौत से वापस लौट आता है. हिंसक बदले के लिए.

post-main-image
'टोबी' के एक सीन में राज बी. शेट्टी.

Toby नाम की कन्नड़ा फिल्म आ रही है. Vrishbha Vahana Garuda Gamana वाले Raj B Shetty की फिल्म है. रिवेंज थ्रिलर बताई जा रही है. मगर इसमें भी एक मायथोलॉजिकल, या यूं कहें कि लोक कथा से प्रेरित एंगल लग रहा है. फिल्म की कहानी एक आदमी के बारे में है, जो मौत से वापस लौट आता है. हिंसक बदले के लिए.

'टोबी' के ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है. एक शादी का माहौल है. वहां एक बकरे की बलि दी जानी है. मगर वो बकरा किसी तरह वहां से भाग जाता है. ऐसे में फिल्म का एक किरदार कहता है-

"जिस बकरे की बलि दी जानी है, किसी भी हाल में वो गांव से बाहर नहीं जाना चाहिए. अगर वो बकरा वापस आएगा, तो वो बकरा नहीं रहेगा. वो मारी बनकर लौटेगा."

'मारी' यानी मौत के देवता. इस डायलॉग से ये फिल्म यहां पर बकरे और फिल्म के नायक के बीच पैरलेल बिल्ड कर रही है. हमारा नायक है टोबी. एक गांव में रहता है. कोई उसे बेवकूफ बोलता है, तो कोई मंदबुद्धि. टोबी एक लोकल नेता के लिए काम करता है. जो उससे अपने सारे गलत काम करवाता है. टोबी के जीवन में प्रेम आता है. शादी का योग बनता है. मगर इसी दौरान कुछ बदल जाता है. कोई ऐसी घटना, जिसे ठीक नहीं किया जा सकता. टोबी गायब हो जाता है. मारी लौटता है. बदला लेने. क्यों? इसका जवाब ट्रेलर में नहीं है. फिल्म देखनी पड़ेगी.

'टोबी' का ट्रेलर नॉन-लीनियर स्टाइल में काटा गया है. नॉन-लीनियर माने कहानी समय में आगे-पीछे जाती रहती है. जिससे टोबी के किरदार के बारे में दर्शक को बुनियादी जानकारियां हासिल हो जाती हैं. मगर इतनी नहीं कि आप कहानी को डिकोड कर लें. थ्रिलर वाले गुण हैं. मगर एक्शन थ्रिलर वाला मिजाज़. बैकग्राउंड स्कोर, जो ट्रेलर से ज़्यादा फिल्म के लिए कुतुहल जगाता है. खून-खच्चर से भरपूर मामला. 

'टोबी' को राज बी. शेट्टी ने लिखा है. कन्नड़ा फिल्म इंडस्ट्री को भले KGF 2 पैन-इंडिया लेवल पर लाई. मगर उसे आगे बढ़ाया राज बी. शेट्टी, ऋषभ शेट्टी और रक्षित शेट्टी ने. इस तिकड़ी ने पिछले दो सालों में 'कांतारा', 'चार्ली 777' और 'ऋषभ वाहन गरुण गमन' जैसी तगड़ी फिल्में दी हैं. अब राज, 'टोबी' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर भी ऋषभ और रक्षित शेट्टी ने ही लॉन्च किया है.    

      

'टोबी' को बेसिल अलचक्कल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राज बी. शेट्टी ही टोबी का टाइटल कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. उनके साथ चैत्र अचर, सम्युक्ता होरनाड, गोपालकृष्ण देशपांडे और राज दीपा शेट्टी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'टोबी' 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. इसे शुरुआत में सिर्फ कन्नड़ा में ही रिलीज़ किया जाएगा. राज बी. शेट्टी का कहना है कि अगर फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है, तो वो उसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ करेंगे.

वीडियो: ऋषभ शेट्टी ने बताया भारतीय सिनेमा को बनाने में हिंदी सिनेमा का कितना बड़ा योगदान रहा है