The Lallantop

'तारक मेहता..' के एक और एक्टर ने शो छोड़ा

पिछले कई दिनों से 'तारक मेहता' शो को लेकर विवाद चल रहा है. इसके कई एक्टर्स ने शो और शो के मेकर्स पर कई तरह के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
post-main-image
'तारक मेहता' शो के कई एक्टर्स शो को छोड़ कर जा चुके हैं.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पर पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

1. नेटफ्लिक्स की 'हार्ट स्टॉपर 2' का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'हार्ट स्टॉपर' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. ये सेम नेम से आई ग्राफिक नॉवेल पर बेस्ड सीरीज़ है. जिसके पहले सीज़न को बहुत पसंद किया गया था. दूसरे सीज़न को 03 अगस्त से देख सकेंगे.

Advertisement

3.'ओपनहाइमर', 'बार्बी' की पांचवे दिन की कमाई

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपनहाइमर' ने पांचवे दिन इंडिया में 6.25 करोड़ रुपए कमाए. मूवी ने अब तक 62 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. वहीं 'बार्बी' ने पांचवे दिन 2.3 करोड़ रुपए कमाए. इसने इंडिया में कुल 23.4 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.

3. सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' में विलेन बनेंगे बॉबी

Advertisement

कुछ दिनों पहले सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का फर्स्ट लुक आया था. जिसे जनता का प्यार मिला. अब बताया जा रहा है कि मूवी में बॉबी देओल विलेन बनेंगे. सिवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग को बॉबी देओल अगले महीने से शुरू करेंगे.

4. 'तारक मेहता..' के एक और एक्टर ने छोड़ा शो

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की एक और एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया है. कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया आहूजा राजदा ने शो को क्विट किया है. वो 'तारक मेहता' में रीटा रिपोर्टर के रोल में दिखती थीं.

5. ''गदर' की वजह से बाकी फिल्में नहीं चली''

अमीषा पटेल ने 'गदर' की सक्सेस पर बात करते हुए कहा कि ये फिल्म उनकी लाइफ में गेम चेंजर साबित हुई मगर इसकी वजह से उन्हें नुकसान भी हुआ. एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए अमीषा ने कहा, ''इतनी सफलता मिलने का एक दूसरा पहलू भी था. इस फिल्म ने इतना तगड़ा बेंचमार्क सेट कर दिया था कि इसके बाद मेरी अच्छी फिल्मों ने भी इसके कम्पेरिज़न में अच्छी कमाई नहीं की.''

6. वरुण ने एटली की VD 18 पर की बात

वरुण धवन ने एटली के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट VD 18 पर बात की. पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं सच में बहुत कुछ रिवील नहीं कर सकता लेकिन बस ये कह सकता हूं कि ये मास-एंटरटेनर फिल्म होगी. फिल्म में बहुत एंटरटेनमेंट होगा और मैं अपना 100 परसेंट इस फिल्म को दूंगा.''

7. आदित्य धर की अगली फिल्म में यामी गौतम

यामी गौतम अपने पति और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ एक बार फिर से कोलैबरेट करने जा रही हैं. 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'धूम धाम' के बाद एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म पर काम करेंगी. ये इस साल सितंबर से फ्लोर पर आ जाएगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार की 'OMG 2' का सनी देओल की 'गदर 2' से क्लैश होने पर बोले पंकज त्रिपाठी

Advertisement