The Lallantop

'एनिमल' के बाद तृप्ति डिमरी इस धांसू स्टार के साथ काम करेंगी

'एनिमल' की रिलीज़ के बाद से ही तृप्ति को लेकर बातें हो रही हैं. बताया जा रहा है कि तृप्ति की अगली फिल्म भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ होगी.

Advertisement
post-main-image
'एनिमल' की रिलीज़ के बाद तृप्ति खूब चर्चा बटोर रही हैं.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

1. टिमथी की 'ड्यून पार्ट 2' का दूसरा ट्रेलर आया

टिमथी शालामे की 'ड्यून पार्ट 2' का दूसरा ट्रेलर आया है. ट्रेलर में टिमथी शालामे का किरदार पॉल अट्राइड्स दिख रहा है. ट्रेलर में कई विहंगम दृश्य हैं. 'ड्यून 2'  मार्च 2024 में रिलीज़ होगी.

Advertisement

2. मिली की 'डैम्ज़ेल' 08 मार्च को होगी रिलीज़

'स्ट्रेंजर थिंग्स' फेम मिली बॉबी ब्राउन की फिल्म 'डैमसेल' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये ड्रार्क फैंटेसी फिल्म 08 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जाएगी.

3. 'ब्रिज्टन' के तीसरे सीज़न का टीज़र आया

Advertisement

नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज़ 'ब्रिज्टन' के तीसरे सीज़न का टीज़र आ गया है. इस पीरियड ड्रामा के पहले चार एपिसोड्स 16 मई को और बाकी चार एपिसोड्स 13 जून 2024 से प्रीमियर किए जाएंगे.

4. एनिमेटेड सीरीज़ 'सोलो लिविंग' में अली फज़ल की आवाज़

अली फज़ल फेमस कोरियन एनिमेटेड सीरीज़ 'सोलो लिविंग' के हिंदी डब वर्जन के लिए अपनी आवाज़ देंगे. वो लीड कैरेक्टर सॉन्ग चियुल की आवाज़ बनेंगे. इस सीरीज़ को 06 जनवरी 2024 को प्रीमियर किया जाएगा.

5. 'इंडियन आइडल' की जज बनेंगी सलमा आगा

'निकाह' वाली एक्ट्रेस और सिंगर सलमा आगा 'इंडियन आइडल 14' में बतौर जज शामिल हो सकती हैं. बीते दिनों राज बब्बर के साथ सलमा शो पर आई थीं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अब मेकर्स चाहते हैं कि सलमा बतौर जज शो से जुड़ जाएं.

6. रजनीकांत की 'लाल सलाम' का प्रोमो आउट

रजनीकांत के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'लाल सलाम' का प्रोमो आ गया है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी. जिसे रजनी की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ही डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म में रजनी के किरदार का नाम होगा मोईदीन भाई.

7. प्रभास की 'सलार' में होगा यश का कैमियो?

'सलार' की चाइल्ड सिंगर तीर्था सुभाष ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में 'सलार' कास्ट में यश का नाम ले लिया. चर्चा होने लगी कि 'सलार' में यश का कैमियो होगा. हालांकि बाद में तीर्था ने अपने बयान के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि गलती से उनके मुंह से यश का नाम निकल गया.

8. प्रभास की फिल्म में काम करेंगी तृप्ति डिमरी

'एनिमल' की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी साउथ स्टार प्रभास के साथ काम करने जा रही हैं. न्यूज़ 18 ने गल्ट डॉट कॉम के हवाले से रिपोर्ट छापी. बताया कि तृप्ति, संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'स्पिरिट' में होंगी. जिसमें वो प्रभास के अपोज़िट दिखाई देंगी.

Advertisement