The Lallantop

'जवान' के बाद इस फिल्म में दिखाई देंगी नयनतारा

'जवान' के बाद नयनतारा ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. फिल्म का टीज़र आया है. जिसमें मंदिर की घंटिया, कानून की देवी और नयनतारा दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
post-main-image
नयनतारा की इस फिल्म का फ्लॉट क्या होगा फिलहाल इस पर जानकारी नहीं मिली है.

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह आपके लिए हम लाते हैं. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉम में भी देख सकते हैं.

Advertisement

# ''शाहरुख ने फिल्में प्रड्यूस करने के लिए प्रेरित किया''

'जवान' के डायरेक्टर एटली ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें और ज़्यादा बॉलीवुड फिल्में प्रड्यूस करने के लिए प्रेरित किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एटली ने कहा कि शाहरुख ने उन्हें एक्टर के अलावा एक प्रड्यूसर के तौर पर भी प्रेरणा दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म डायरेक्ट करने के अलावा प्रड्यूस भी करो. तो वो दो तमिल, दो तेलुगु और दो हिंदी फिल्में प्रड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

# 'जवान' की सक्सेस के बाद फैन्स से मिलने आए SRK

'जवान' की ह्यूज सक्सेस के बाद शाहरुख खान अपने घर मन्नत के बाहर फैन्स को ग्रीट करने आए. उन्होंने नीले रंग की शर्ट पहनी थी. लोग ये भी कह रहे हैं कि शाहरुख एशिया कप में इंडिया की जीत के बाद अपने फैन्स को ग्रीट करने पंहुचे थे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है.

# 'वेलकम 3' के बाद 'भागम भाग' का सीक्वल बनेगा

Advertisement

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों 'हाउसफुल 5', 'हेरा-फेरी 3', 'वेलकम 3', 'आवार पागल दीवाना 2' के बाद अपनी एक और फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2006 में आई 'भागम-भाग' का भी सीक्वल बनाया जाएगा. फिलहाल इस पर ऑफिशियल कंफर्मेशन का इंतज़ार है.

# 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने दायर की FIR

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के सेट से प्रभास की फोटो लीक हुई थी. जिसके बाद मेकर्स ने एक्शन लेते हुए FIR दर्ज करवा दी है. ये वायरल फोटो प्रभास के लुक की थी. मेकर्स का कहना है कि फिल्म से किसी भी तरह की फोटो या विजुअल्स का लीक होना पूरे प्रोजेक्ट को डैमेज कर सकता है. इसलिए वो इस तरह के एक्शन्स ले रहे हैं.

#नयनतारा की अगली फिल्म 'मन्नगट्टी' का टीज़र आया

'जवान' के बाद नयनतारा ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है. मूवी का नाम है 'मन्नगट्टी'. डूड विक्की के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का टीज़र आया है. जिसमें मंदिर की घंटिया, कानून की देवी और नयनतारा दिखाई दे रही हैं. फिल्म का प्लॉट क्या होगा फिलहाल इसपर कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement