The Lallantop

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की कमाई देखकर मेकर्स को यकीन नहीं होगा!

ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म पांच करोड़ की ओपनिंग लेगी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन उससे ज़्यादा कमाए, फिर भी मेकर्स खुश नहीं होंगे.

Advertisement
post-main-image
शाहिद और कृति की फिल्म बुरे रिव्यूज़ के साथ खुली.

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म अच्छे रिव्यूज़ के साथ नहीं खुली. रिलीज़ से पहले भी फिल्म को लेकर भयंकर किस्म की हाइप नहीं थी. इसी वजह से ट्रेड रिपोर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन करीब पांच करोड़ की कमाई करेगी. हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन का आंकड़ा उससे ऊपर रहा. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने 09 फरवरी को 7.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये अनुमानित फिगर से भले ही ज़्यादा है, लेकिन फिर भी मेकर्स इस कमाई से खुश तो नहीं ही होंगे. 

Advertisement

फिल्म के सुबह के शोज़ ठंडे चल रहे थे. उसके बाद दोपहर के बाद वाले शोज़ में आक्युपेंसी बढ़ने लगी. उन शोज़ से फिल्म की कमाई को अच्छा-खासा बूस्ट मिला. तरण आदर्श ने बताया कि TBMAUJ मेट्रो शहरों में चल रही है. यानी सिंगल स्क्रीन चेन में फिल्म को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, जिसकी मेकर्स को उम्मीद थी. किसी भी कमर्शियल फिल्म के लिए सिंगल स्क्रीन वाली चेन बहुत मायने रखती है. पिछले साल आई ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘गदर 2’ ने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी. सोशल मीडिया पर वीडियोज़ वायरल हो रहे थे जहां लोग गाड़ियों और ट्रैक्टरों में सवार होकर ये फिल्में देखने निकले थे. मेट्रो शहरों में कोई फिल्म कितनी भी चले, लेकिन सिंगल स्क्रीन से ही उसकी कमाई को भारी बूस्ट मिलता है. 

Advertisement

ऐसा सिर्फ हिंदी फिल्मों के केस में ही नहीं. ‘कांतारा’ और KGF जैसी फिल्मों की रीच भी सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की वजह से ही बढ़ पाई. अगर शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म को कमाई के अच्छे नंबर विटनेस करने हैं तो उसे सिंगल स्क्रीन मार्केट में अपनी जगह बनानी पड़ेगी. हालांकि फिल्म के लिए अभी ये मुश्किल लग रहा है. तरण आदर्श ने बताया कि 10 फरवरी को होने वाली कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लेकिन उसका ज़्यादातर हिस्सा नैशनल चेन से ही आने वाला है. 

बता दें कि ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को अमित जोशी और आराधना साह ने बनाया है. शाहिद फिल्म में एक रोबॉटिक साइंटिस्ट बने हैं जो सिफरा नाम की एक फीमेल रोबोट से शादी कर लेता है. कृति ने सिफरा का रोल किया. शाहिद और कृति के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, डिम्पल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार और आशीष वर्मा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है.                             
 

वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'?

Advertisement

Advertisement