The Lallantop

सनी लियोनी के पैन कार्ड से कांड, किसी फ्रॉडिए ने लोन ले डाला

लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
फिल्मी दुनिया में क्या हो रहा है, कौन सी नई फिल्में आने वाली हैं, कौन सी नई फिल्में अनाउंस हुई हैं इन सभी की जानकारी एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए, अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर कैसा है, नवाज़ और भूमि किस नई फिल्म में नज़र आने वाले हैं और सनी लियोनी के साथ क्या धोखाधड़ी हो गई है. 1. नेटफ्लिक्स की 'स्ट्रेंजर थिंग्स 4', दो पार्ट में होगी रिलीज़ नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के चौथे सीज़न का नया पोस्टर रिलीज़ हो गया. मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इसके चौथे सीज़न को दो पार्ट में रिलीज़ किया जाएगा. पहला पार्ट 27 मई और दूसरा पार्ट एक जुलाई को आएगा. 2. सुधीर मिश्रा की फिल्म 'अफवाह' में दिखेंगे नवाज़-भूमि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडणेकर फिल्म 'अफवाह' में साथ दिखाई देंगे. भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे सुधीर मिश्रा. इस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग राजस्थान में जल्द ही शुरू की जाएगी. 3. अक्षय की 'पृथ्वीराज' तमिल-तेलुगु भाषा में भी होगी रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' 10 जून को रिलीज़ हो रही है. ये हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ होगी. मेकर्स ने फिल्म के तमिल और तेलुगु पोस्टर्स को रिलीज़ किया. 4. अक्षय कुमार-कृति सेनन की 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर आया अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर आज सुबह आ गया. इस एक्शन फिल्म के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी कमाल की कॉमेडी करते दिख रहे हैं. मूवी में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी. मूवी 18 मार्च को रिलीज़ हो रही है. 5. 'ब्लडी ब्रदर्स' में दिखेंगे जयदीप अहलावत-ज़ीशान अय्यूब 'पाताल लोक' फेम जयदीप अहलावत और ज़ीशान अय्यूब जल्द ही ज़ी5 की सीरीज़ 'ब्लडी ब्रदर्स' में नज़र आएंगे. जिसका टीज़र आ गया है. ये सीरीज़ ब्रिटिश मिस्ट्री-थ्रिलर टीवी सीरीज़ 'गिल्ट' का हिंदी अडेप्टेशन होगी. 6. 'DID लिटिल मास्टर्स' में जज बनेंगी मौनी-सोनाली सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय जल्द ही टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाली हैं. दोनों ही डांस रिएलिटी शो 'डीआईडी लिटिल मास्टर्स' की जज होंगी. कल मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया. जिसमें रेमो डिसूज़ा भी दिख रहे हैं. 12 मार्च से शो टेलीकास्ट किया जाएगा. 7. सोनी लिव की सीरीज़ 'अनदेखी 2' का ट्रेलर रिलीज़ सोनी लिव की सीरीज़ 'अनदेखी' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया. इस थ्रिलर सीरीज़ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहला सीज़न खत्म हुआ था. इस बार सीरीज़ में कई नए कैरेक्टर्स जुड़ेंगे. इसे 04 मार्च से देखा जा सकेगा. 8. कंगना ने बताया बच्ची के वीडियो पर क्यों भड़की थीं बीते दिनों कंगना, आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के एक सीन को कॉपी करने वाली छोटी बच्ची पर भड़क गई थीं. इंस्टा पोस्ट करके उन्होंने इस पर एक्शन की मांग भी की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके इस स्टेटमेंट का फिल्म के बिज़नेस पर कोई असर पड़ेगा, तो उन्होंने कहा, कि वो सिर्फ उन बच्चों की बात कर रही थीं जिनका शोषण किया जा रहा है. उन्हें नहीं लगता कि इससे किसी के भी बिज़नेस को नुकसान पहुंचेगा. 9. 'रईस' के प्रमोशन में हुई युवक की मौत वाले मामले में सुनवाई साल 2017 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी. शाहरुख को देखने उमड़ी भीड़ में हुई भगदड़ से एक व्यक्ति की जान चली गई थी. उसके घरवालों ने शाहरुख के खिलाफ कंम्प्लेन करवायी थी. इसी कंम्प्लेन को रद्द करने की पिटीशन पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार चाहे तो कोर्ट, शाहरुख से इस सिलसिले में माफी मांगने को कह सकती है. निचली अदालत में केस का ट्रायल चलेगा तो भारी भीड़ हो सकती है. कोर्ट में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी. 10. मुंबई में आज ट्रेडिशनल तरीके से शादी करेंगे विक्रांत मेसी खबर थी कि विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने 14 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली थी. बताया जा रहा है कि आज मुंबई में दोनों ट्रेडिशनल तौर पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस वेडिंग फंक्शन में क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली के लोग ही होंगे. 11. फरहान अख्तर और शिबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं. इसके पहले दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर उनके संगीत और मेंहदी सेरेमनी की फोटोज़ फैल रही हैं. 12. सनी लियोनी ने धनी ऐप से 2000 रुपये का लोन लिया? एक्ट्रेस सनी लियोनी ने ऐप बेस्ड लोन देने वाली कंपनी धनी पर आरोप लगाया है. सनी ने दावा किया है कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके किसी ने ऐप से दो हज़ार रुपये का लोन मांगा है. जिसके चलते उनका सिबिल स्कोर कम हो गया है. बीते दिनों सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंपनी को टैग करते हुए शिकायत दर्ज की थी. जिसपर एक्शन लेते हुए कंपनी ने इस प्रॉब्लम को रिज़ॉल्व कर दिया है. सनी ने इसके लिए कंपनी को थैंक्यू भी कहा. वहीं कुछ लोग उनके साथ हुई धोखाधड़ी का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. कह रहे हैं कि जब मांगना ही था तो सिर्फ दो हज़ार रुपये ही क्यों मांगे, लाखों रुपए मांगे जा सकते थे. 13. प्रकाश पादुकोण पर बनने वाली फिल्म पर काम कर रहीं दीपिका दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने पिता प्रकाश पादुकोण पर बनने वाली फिल्म पर काम कर रही हैं. साइरस ब्रोचा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए दीपिका ने बताया कि उनकी पिता पर बन रही फिल्म में उनकी स्पोर्ट्स जर्नी को दिखाया जाएगा. 14. मधुर भंडारकर की फिल्म 'बबली बाउंसर' में तमन्ना तमन्ना भाटिया जल्द ही मधुर भंडारकर की नई फिल्म 'बबली बाउंसर' में दिखाई देने वाली हैं. जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म की कहानी क्या होगी, तमन्ना के अलावा इसमें और किसे कास्ट किया जाएगा. अभी इसे लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है. 15. एकता कपूर ने बताया क्या 'बिग बॉस' जैसा होगा 'लॉकअप' कंगना रनौत और एकता कपूर का शो 'लॉकअप' 27 फरवरी से शुरू होने वाला है. कहा जा रहा है कि शो का कॉन्सेप्ट 'बिग बॉस' से मिलता-जुलता है. जब एकता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''ज़ाहिर तौर पर शो का 'बिग बॉस' से कड़ा कॉम्पटीशन रहने वाला है. लोग तरह-तरह की बातें कहेंगे. दसियों शोज़ हैं जिनमें कई बार एक जैसी कहानियां देखने को मिलती हैं. लेकिन वो सब कहीं ना कहीं अलग हैं. कैप्टिव रिएलिटी और ओरिजनल कैप्टिव रिएलिटी में फर्क हमेशा रहेगा. आप खुद देखिए ये कितना अलग होता है.'' तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इसे वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना हमारे यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement