The Lallantop

फवाद खान की वापसी पर सनी देओल ने जो कहा, सुनकर कायल हो जाएंगे

Fawad Khan जल्द ही Abir Gulaal नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. उनकी बॉलीवुड में वापसी पर Sunny Deol ने बहुत सही जवाब दिया.

Advertisement
post-main-image
2018 में पाकिस्तान के सभी कलाकारों पर इंडिया में बैन लगा दिया गया था.

पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म Abir Gulaal का टीज़र जब से आया है तभी से विवाद चालू है. कुछ लोग फवाद की वापसी पर खुश हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. अब फवाद की वापसी पर Sunny Deol ने भी बात की है.

Advertisement

सनी इन दिनों अपनी फिल्म Jaat का प्रमोशन कर रहे हैं. जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इसी प्रमोशन के दौरान उनसे फवाद के वापस बॉलीवुड में काम करने को लेकर बात की गई. सनी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं कि कोई पाकिस्तानी एक्टर इंडिया में काम करे. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा,

''देखिए, मैं इसके पॉलिटिकल एंगल पर कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि फिर चीज़ें बहुत उलझ जाएंगी. हम एक्टर्स हैं, हम पूरी दुनिया में एक-दूसरे के लिए काम करते हैं. तो ऐसी कोई बात नहीं है. अब दुनिया जिस तरह की हो गई है हमें भी उसी तरह ग्लोबल लेवल पर काम करना चाहिए. अधिक से अधिक देशों में काम करना चाहिए.''

Advertisement

क्या था विवाद

दरअसल, साल 2016 में इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया गया था. राजनैतिक कारणों से पाकिस्तान के किसी भी एक्टर या सिंगर के इंडिया में काम करने पर मनाही थी. फिर 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर ऑफिशियल बैन की मांग की गई थी. अब सालों बाद फवाद खान बॉलीवुड की किसी फिल्म में दिखने वाले हैं. आरती बागड़ी की 'अबीर गुलाल' में वो वाणी कपूर संग दिखेंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे.  

वैसे फवाद खान, 'ऐ दिल है मुश्किल', 'कपूर एंड सन्स' और 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम किया है. इंडिया में फवाद का दो पाकिस्तानी सीरियल 'ज़िंदगी गुलज़ार है' और 'हमसफर' खूब पॉपुलर है. लोग यू-ट्यूब पर इसके एपिसोड्स देखते हैं.  

Advertisement

वीडियो: "जनता की इतनी उम्मीदों से डर..." सनी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'जाट' और 'लाहौर 1947' पर बात की

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement