SS Rajamouli की फिल्म RRR को दुनियाभर में पसंद किया गया. फिल्म ने बड़ी तारीफें और पैसे बटोरे. इसके बाद Ram Charan और NTR Jr. स्टारर इस फिल्म के सीक्वल की बात शुरू हो गई. राजामौली ने खुद अमेरिका में हुई RRR की स्क्रीनिंग में कहा था कि वो बिल्कुल इसका सीक्वल बनाना चाहेंगे. अब उनके पिता और स्क्रिप्ट राइटर V. Vijayendra Prasad ने RRR के दूसरे पार्ट को लेकर कुछ जानकारियां दी हैं. हालिया इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा कि RRR 2 की कहानी अफ्रीका में सेट हो सकती है.
RRR के सीक्वल पर बड़ा अपडेट आया, राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने कहानी का सार बताया
इससे पहले राजामौली भी कंफर्म कर चुके हैं कि वो RRR का सीक्वल बनाएंगे. विजयेंद्र प्रसाद ने उन्हें आइडिया सुनाया. अब उस पर कहानी लिखी जा रही है.
.webp?width=360)
विजयेंद्र प्रसाद ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत की. यहीं पर उनसे पूछा गया कि RRR का सीक्वल बन रहा है क्या. इस पर विजयेंद्र प्रसाद ने कहा-
“इस सवाल के जवाब में मैं 'हां' और 'ना', दोनों कहना चाहता हूं. RRR की रिलीज़ के बाद मैंने (राजामौली के साथ) सीक्वल का आइडिया शेयर किया था. इसमें सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी अफ्रीका में आगे बढ़ती है.”
विजयेंद्र प्रसाद ने आगे बताया कि ये आइडिया उनके बेटे को पसंद आया. उन्होंने इस आइडिया को स्क्रिप्ट में डेवलप करने को कहा था. मगर विजयेंद्र का ये भी मानना है कि जब तक राजामौली महेश बाबू वाली फिल्म नहीं पूरी कर लेते, तब तक वो कुछ नहीं सुनेंगे. उन्होंने अपनी बातचीत में जोड़ा-
“मैं अपने बेटे का टेंपरामेंट जानता हूं. वो सीक्वल के आइडिया पर तब तक ध्यान नहीं देंगे, जब तक महेश के साथ फिल्म पूरी नहीं हो जाती. उसके बाद अगर उन्हें मेरी स्क्रिप्ट पसंद आती है. दोनों हीरो लोग भी कहानी अच्छी लगती है और उनके पास टाइम होगा. तब ये फिल्म बनेगी.”
कुछ समय पहले विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में RRR 2 के बारे में एक और दिलचस्प चीज़ बताई थी. उन्होंने कहा था कि RRR सीक्वल को कोई हॉलीवुड डायरेक्टर बना सकता है. कम से कम ये तो कंफर्म हो चला है कि RRR 2 बनेगी. क्योंकि जब फिल्म की ऑस्कर कैंपेनिंग चल रही थी, तब राजामौली ने सीक्वल पर बात की थी. शिकागो में RRR की स्क्रीनिंग के बाद Q&A चल रहा था. यहां उनसे पूछा गया कि क्या वो RRR का सीक्वल बनाना चाहेंगे. इस पर राजामौली ने कहा था-
"बिल्कुल. मैं बिल्कुल सीक्वल बनाना पसंद करूंगा. मैं इसके बारे में ज़्यादा नहीं बता सकता. मगर मेरे पिता, जो कि RRR समेत मेरी सभी फिल्मों के स्क्रीनराइटर रहे हैं, हमने इस बारे में कुछ डिस्कशन किया है. वो स्टोरी पर काम कर रहे हैं."
यानी एक तरह से राजामौली और विजयेंद्र प्रसाद, दोनों ही RRR के सीक्वल की बात कंफर्म कर चुके हैं. हालांकि अभी राजामौली, महेश बाबू के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. उसकी शूटिंग 2024 में शुरू होगी. 2025 में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी है.
वहीं विजयेंद्र प्रसाद के हाथ भी भरे हुए हैं. वो कंगना रनौत की फिल्म 'सीता- द इन्कार्नेशन' की कहानी लिख रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान 2' की स्क्रिप्ट पर भी काम कर रहे हैं. इन दो हिंदी प्रोजेक्ट्स के अलावा 'अपराजित अयोध्या' नाम की भी एक पैन-इंडिया फिल्म की स्टोरी पर काम कर रहे हैं.
वीडियो: राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है 'महाभारत', इसकी कहानी, ट्रीटमेंट और कास्टिंग पर की बात