The Lallantop

हैशटैग असली ऑटोट्यून: आया है सोनाक्षी सिन्हा का गाना

क्योंकि सिंगर होने के लिए आवाज नहीं, 'फील' चाहिए.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हमारे यहां सिंगर बनना आसान है. जैसे सलमान खान एक माइक और हेडफोन लगा के सिंगर बन गए थे. सिंगर होने के लिए ऐक्चुली आवाज नहीं, 'फील' चाहिए. पर हम ये सब बातें क्यों कर रहे हैं? क्योंकि टी-सीरीज ने रिलीज कर दिया है सोनाक्षी का नया गाना. उन्हीं की आवाज में. गुड लक. https://www.youtube.com/watch?v=RQzZQsI97II पाइरेट्स ऑफ़ द कैरीबियन वाला जॉनी डेप लो. उसका माथा खैंच के बड़ा कर दो. और फिट कर दो सोनाक्षी की शकल. तैयार हो गया एक नया सिंगर. aaj mera lookdesi novideshi noTAROT CARD READER YES हमको लगा सोनाक्षी को वैभव-लक्ष्मी व्रत का उद्यापन करना होगा. तभी संडे सुबह 9:30 बजे से लाली लगा के बैठी हैं. पर इनको करनी है पार्टी एक नाबालिग के साथ. नाबालिग अभी खाने-खेलने की उम्र में है. MERA NAYA RAP SUNOGESORRY MAA BEEMAR HAIKIDNAP KAR KE SUNAUNGI असल में प्लान था कि सोनाक्षी पूरे गाने में रैप करेंगी. पर रैप का पहला, वो क्या कहते हैं, 'पद' सुनते ही गाना बनाने वालों ने तय किया कि ऑटोट्यून करना ही बेहतर रहेगा. वरना इतने बड़े देश में सोनाक्षी का गाना सुनवाने के लिए किस-किस को किडनैप करते फिरेंगे. बाय द वे, गाने में सोनाक्षी खुद को 'असली सोना' मानती हैं. HASHTAG ASLI SONAEXCUSE MEBITCH PLEASE BAPPI 'रैप' शायद छूत की बीमारी है. क्योंकि 6 महीने पहले सोनाक्षी 'देसी कलाकार' में हनी सिंह के साथ घर छोड़ के भागी थीं. अगर उसी गाने में महाराज यो-यो ने इन्हें गाने को दो-चार लाइनें दे दी होतीं तो आज ये नौबत न आती.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement