The Lallantop

कुछ ही घंटे में आएगा सिद्धू मूसेवाला का नया गाना, इंस्टाग्राम पर क्या कहा गया?

पिछला गाना SYL तो यूट्यूब से हटा दिया गया था!

post-main-image
ये नया गाना 8 नवंबर, 2022 को रिलीज होगा (फोटो: इंस्टाग्राम/Sidhu Moosewala)

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत के बाद जून में उनका एक गाना SYL रिलीज हुआ था. करीब 4 मिनट के इस गाने को जब यू-ट्यूब पर स्ट्रीम किया गया तो उस वक्त लाइव स्ट्रीमिंग पर 10 लाख के करीब व्यूवर्स थे. सिर्फ तीन दिनों में यूट्यूब पर गाने के व्यूज करोड़ों में आ गए थे. हालांकि, फिर इस गाने को कानूनी शिकायत के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था, जिसका मूसेवाला के फैन्स काफी विरोध भी किया था. अब सिद्धू मूसेवाला का एक और गाना आने वाला है. इस गाने का टाइटल ‘Vaar’ (वार) है.

मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नये गाने की रिलीज की घोषणा 

सिद्धू मूसेवाला का ये नया गाना 8 नवंबर, 2022 को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन रिलीज किया जाएगा. ‘वार’ गाना गुरुपर्व के दिन सुबह 10 बजे रिलीज होगा. इस नये गाने की जानकारी सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है. पोस्ट में सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखा है. उसके नीचे गाने का टाइटल ‘वार’ लिखा है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

हम सभी अपने अंदर ऐसे लोगों को लेकर चलते हैं, जो हमसे पहले आए थे.

Sidhu Moosewala Instagram Post

इस पोस्ट को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

मूसेवाला की मौत के बाद का पहला गाना 'SYL' था

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या के बाद उनका एक गाना 23 जून को रिलीज किया गया था. यह गाना सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. गाने का नाम SYL था यानी सतलुज यमुना लिंक. 

SYL गाने को सिद्धू मूसेवाला ने ही लिखा और कंपोज किया था. लेकिन 26 जून को ये गाना भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया था. हालांकि, मूसेवाला के चैनल पर सिर्फ तीन दिन के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. 

इस गाने में मुख्य रूप से जिस मुद्दे को उठाया गया, वो पंजाब और हरियाणा के बीच दशकों से एक बड़ा विवाद रहा है. सतलुज-यमुना लिंक कनाल का विवाद. गाने में इसके अलावा अविभाजित पंजाब, 1984 दंगे और किसान आंदोलन का भी जिक्र था.

वीडियो- सरकार की शिकायत पर यू-ट्यूब से हटा सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘SYL’, फैंस कर रहे हैं जमकर विरोध