सिनेमा के बड़े न्यूज़ और अपडेट्स का फिक्स अड्रेस, द सिनेमा शो:
'पठान' के डायरेक्टर की फिल्म में प्रभास और ऋतिक रोशन!
सिद्धार्थ आनंद हाल ही में 'पुष्पा' बनाने वाले लोगों से भी मिले हैं.

#1. विल स्मिथ-लॉरेंस ने ‘बैड बॉयज़ 4’ अनाउंस की
विल स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने अपनी पॉपुलर फिल्म सीरीज़ ‘बैड बॉयज़’ का चौथा पार्ट अनाउंस किया. पिछले साल ऑस्कर अवॉर्ड में विल स्मिथ के थप्पड़ वाले कांड के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म शेल्व हो सकती है. ऐसा नहीं है. ‘बैड बॉयज़ 4’ बनेगी और रिलीज़ भी होगी.
#2. 03 फरवरी से सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ शुरू करेंगे
‘पठान’ की कामयाबी सेलिब्रेट करने के बाद सिद्धार्थ आनंद जल्द ही अपनी अगली फिल्म पर बढ़ने वाले हैं. पीपींग मून के जर्नलिस्ट राहुल राउत के मुताबिक वो 03 फरवरी से ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. ‘फाइटर’ 25 जनवरी, 2024 को रिलीज़ होगी.
#3. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में ऋतिक और प्रभास!
पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें चल रही थीं कि सिद्धार्थ आनंद प्रभास और ऋतिक रोशन को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं. ये एक बड़े स्केल की एक्शन फिल्म होगी. फिल्म पर पैसा लगाएगी मैत्री मूवी मेकर्स. ये वही कंपनी है जिसने ‘पुष्पा’ बनाई थी. 01 फरवरी को मैत्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके प्रोड्यूसर नवीन येरनानी ने सिद्धार्थ आनंद से मुलाकात की.
इस फोटो के बाद कुछ एंटरटेनमेंट पोर्टल्स ने इस न्यूज़ को कंफर्म कर दिया. कि सिद्धार्थ मैत्री मूवी मेकर्स के लिए एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जहां पहली बार प्रभास और ऋतिक रोशन साथ आएंगे.
#4. दो पार्ट्स में रिलीज़ होगी प्रभास-दीपिका की ‘प्रोजेक्ट के’
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पार्ट्स की शूटिंग साथ ही चल रही है. पहला पार्ट शूट भी किया जा चुका है. दोनों पार्ट्स को कम अंतराल में रिलीज़ किया जाएगा.
#5. विक्रमादित्य मोटवाने की थ्रिलर फिल्म में अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो अगली फिल्म के लिए विक्रमादित्य मोटवाने के साथ काम करेंगी. ये एक साइबर थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है जिसे निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
#6. 81 करोड़ में खरीदे नेटफ्लिक्स ने महेश बाबू फिल्म के राइट्स
त्रिविक्रम और महेश बाबू की फिल्म SSMB 28 की अभी शूटिंग चल रही है. हालांकि फिल्म पूरी होने से पहले ही इसके राइट्स अच्छे-खासे दाम पर बिक गए हैं. नेटफ्लिक्स ने इस तेलुगु फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए मेकर्स को 81 करोड़ रुपए दिए हैं. सिनेमाघरों में रिलीज़ के 50 दिन बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: आमिर खान और सलमान खान फिर एक फिल्म के लिए साथ आएंगे, बस साथ दिखेंगे नहीं