15 जुलाई को खबर आई थी कि Shahrukh Khan की King में Abhishek Bachchan विलन का रोल करेंगे. अब 16 जुलाई को फिर खबर आई है कि 'किंग' में एक नहीं बल्कि एक से ज़्यादा विलन होंगे. Siddharth Anand की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म को 'कहानी' फेम Sujoy Ghosh डायरेक्ट करने वाले हैं. इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है. इसलिए इसमें मल्टीपल एक्टर्स को कास्ट किए जाने की प्लानिंग हो रही है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.
शाहरुख खान की 'किंग' में होंगे एक से ज़्यादा विलन
पिछले दिनों खबर आई थी कि King में Abhishek Bachchan विलन होंगे. अब बताया जा रहा है कि इसमें एक नहीं बल्कि एक से ज़्यादा विलन होंगे.

'किंग' पहले सुहाना खान की फिल्म होने वाली थी. मतलब इसमें सुहाना फुल फ्लेज्ड रोल में नज़र आने वाली थीं. मगर फिर स्क्रिप्ट में इतने सारे बदलाव किए गए कि मेन हीरो शाहरुख खान बन गए. अब उनकी बेटी सुहाना मूवी में उनकी शागिर्द बनेंगी. शाहरुख का किरदार सुहाना को किसी खास तरह की ट्रेनिंग देता हुआ दिखाई देगा.
शाहरुख और सुहाना के किरदार का सामना होगा अभिषेक बच्चन से. जो बहुत सोफेस्टिकेटेड विलन के रोल में नज़र आएंगे. हालांकि उनके किरदार की बाकी डीटेल्स को अभी छुपा कर रखा गया है लेकिन पिंकविला की ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट चलाई. जिसमें लिखा था,
''अभिषेक बच्चन तो फिल्म में मेन विलन होंगे ही. उनके अलावा मल्टीपल विलन भी फिल्म में होंगे. अभी इन नेगेटिव रोल्स को प्ले करने के लिए कास्टिंग को फाइनल नहीं किया गया है. टीम लगातार इस पर काम कर रही है और एक्टर्स की तलाश भी जारी है. एक बार जब सारे नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर्स को फाइनल कर लिया जाएगा तो नवंबर तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.''
फिल्म देश और विदेश में शूट होगी. टीम प्लान कर रही है कि यूरोप के अलग-अलग देशों में किंग को फिल्माया जाए. कई सारे एक्शन सीन्स को प्राग में शूट किया जाएगा. सिद्धार्थ और उनकी टीम ने लंदन में भी रेकी कर ली है. अब शूटिंग के शेड्यूल बनाए जा रहे हैं. वैसे अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. ना मेकर्स की तरफ से कुछ भी अनाउंस किया गया है.
ख़ैर, अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान इससे पहले 'कभी अलविदा ना कहना' में साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनकी एक साथ एक और फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'हैप्पी न्यू ईयर'. अभिषेक बच्चन का सुजॉय घोष के साथ ये दूसरा कोलैबरेशन होगा. इससे पहले वो उनकी फिल्म 'बॉब बिस्वास' में दिखाई दे चुके हैं.
वीडियो: शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में विलन होंगे अभिषेक बच्चन